Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हबर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

 

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

 

सिलवानी । वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर के वार्ड 3 मंगल भवन से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर बजरंग होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, श्याम साहू, मोनू मतांम्वर, संजू बनारसी, संजय मस्ताना आदि ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर फूल माला, तिलक कर स्वागत किया।

वाल्मीकि समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया। कार्यक्रम को विजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, संजू बनारसी, संजय मस्ताना ने संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित श्री रामायण ग्रंथ की रचना से दिया सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पितामाह थे, जिन्होंने बुराई पर नेकी की जीत का संदेश अपने महान ग्रंथ श्री रामायण के जरिए दिया। उन्होने समाज में से भेदभाव को दूर करने के लिए भी प्रेरित किया और सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के काम करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण महापुरुषों की जयंती पर उन्हें याद करने मात्र से ही समाज के भले के काम नहीं हो जाते बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर पूरी निष्ठा व इमानदारी से चलना होगा। उन्होंने कहा कि संत-महापुरुष समाज को नई दिशा व प्रेरणा देना का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ सद्भावना व प्यार को मजबूत करने की अपील की, ताकि मजबूत समाज का विकास हो सके।

घनश्याम कलोसिया ने वाल्मिकी भवन के पास खाली भूमि में शादी गार्डन बनाये जाने की मांग रखी।जिस पर मण्डल अध्यक्ष ने विधायक रामपालसिंह जी को मांग से अवगत कराने एवं समस्या हल कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर लखन मेहरा, प्रदीप कुशवाहा पार्षद, पप्पू नेमा, रघुवीर साहू, तुलसीराम यादव, लखन चंदेल, संजू सेन, दीपक सोनी, प्रियांश राजपूत आदि उवस्थित थे। कार्यक्रम का सन्चालन घनश्याम कलोसिया ने किया जबकि आभार व्यक्त चंद्रभान कलोसिया ने किया। कार्यक्रम में मुन्नालाल, गणेशप्रसाद, ज्ञानी प्रसाद, श्यामलाल, कन्हैयालाल, गोपाल, द्वारका, मनोज डागौर, रीतेश, सूरज, रविकांत, सोनू, घनश्याम दादा, बृजेन्द्र,संतोष, भूपेन्द्र, राहुल, अबधेश, राजेश, नीरज, रोहित, निर्मल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्वजाति बन्धु सम्मिलित हुए।

महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हबर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

हर्षोल्लास से मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती, निकली शोभयात्रा

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

सिलवानी । वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर के वार्ड 3 मंगल भवन से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर बजरंग होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, श्याम साहू, मोनू मतांम्वर, संजू बनारसी, संजय मस्ताना आदि ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर फूल माला, तिलक कर स्वागत किया।
वाल्मीकि समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया। कार्यक्रम को विजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक, संजू बनारसी, संजय मस्ताना ने संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित श्री रामायण ग्रंथ की रचना से दिया सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी संस्कृत भाषा के पितामाह थे, जिन्होंने बुराई पर नेकी की जीत का संदेश अपने महान ग्रंथ श्री रामायण के जरिए दिया। उन्होने समाज में से भेदभाव को दूर करने के लिए भी प्रेरित किया और सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के काम करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण महापुरुषों की जयंती पर उन्हें याद करने मात्र से ही समाज के भले के काम नहीं हो जाते बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर पूरी निष्ठा व इमानदारी से चलना होगा। उन्होंने कहा कि संत-महापुरुष समाज को नई दिशा व प्रेरणा देना का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ सद्भावना व प्यार को मजबूत करने की अपील की, ताकि मजबूत समाज का विकास हो सके।
घनश्याम कलोसिया ने वाल्मिकी भवन के पास खाली भूमि में शादी गार्डन बनाये जाने की मांग रखी।जिस पर मण्डल अध्यक्ष ने विधायक रामपालसिंह जी को मांग से अवगत कराने एवं समस्या हल कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर लखन मेहरा, प्रदीप कुशवाहा पार्षद, पप्पू नेमा, रघुवीर साहू, तुलसीराम यादव, लखन चंदेल, संजू सेन, दीपक सोनी, प्रियांश राजपूत आदि उवस्थित थे। कार्यक्रम का सन्चालन घनश्याम कलोसिया ने किया जबकि आभार व्यक्त चंद्रभान कलोसिया ने किया। कार्यक्रम में मुन्नालाल, गणेशप्रसाद, ज्ञानी प्रसाद, श्यामलाल, कन्हैयालाल, गोपाल, द्वारका, मनोज डागौर, रीतेश, सूरज, रविकांत, सोनू, घनश्याम दादा, बृजेन्द्र,संतोष, भूपेन्द्र, राहुल, अबधेश, राजेश, नीरज, रोहित, निर्मल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्वजाति बन्धु सम्मिलित हुए।

Related posts

Ravi Sahu

अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री सरकार धाम में खुदाई करते समय श्री हनुमान जी की मूर्ति मिली

asmitakushwaha

ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

Ravi Sahu

पुलिस अधिक्षक के मार्ग र्दशन पर 

asmitakushwaha

भीकनगांव विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह पटेल के यहां एकत्रित हुए सैकड़ो कार्यकर्ता

Ravi Sahu

Leave a Comment