Sudarshan Today
पीथमपुर

मामला बंजारी पंचायत का बी एस सी पास युवक को बताया कचरा वाहन का ड्राइवर आठ हजार रुपए का किया वेतन भुगतान

पीथमपुर/ समीपस्थ ग्राम पंचायत बंजारी के सरपंच कुसुम भग्गू जमरे और सचिव कमल चौधरी के काले कारनामों की फहरिस्त दिन प्रतिदिन लंबी हो रही हे। पंचायत दर्पण नामक एप में दी गई जानकारियों को टटोलने पर लगातार नए नए घपले सामने आ रहे हे। आज हमारे प्रतिनिधि को ऐसे ही एक बाउचर हाथ लगा जिसमे कचरा उठाने वाले वाहन के ड्राइवर के रूप में एक ग्रेजुएट नव युवक रोहित को कचरा वाहन चलाने के पेटे एक माह का वेतन 8 हजार का नगद भुगतान किया गया। वही रोहित चराते नामक युवक को ही किसी कार्यक्रम के पेटे 18 हजार रुपए का भुगतान दिनांक 2 मार्च 2024 को किया गया इस बाउचर में भुगतान का विवरण स्पष्ट नहीं लिखा गया हे जिससे ये भुगतान क्यों किया गया उसका उल्लेख एक नजर में न हो सके। हमारे प्रतिनिधि द्वारा उक्त रोहित नामक युवक की तलाश कर उससे दूरभाष पर संपर्क किया गया तो चौकाने वाली बात सामने आई रोहित ने प्रतिनिधि को बताया की में बंजारी पंचायत का कचरा वाहन पर ड्राइवर बन क्यों काम करुगा जबकि में बी एस सी तक पढ़ाई पूरी कर अपने पिता के साथ दुकानदारी में व्यस्त हु मेरे पास समय भी नही जो में इस तरह की ड्राइवर की नोकरी करू। वही जब हमने 18 हजार के किसी कार्य के भुगतान की बात पूछी तो रोहित ने ऐसे किसी भुगतान से भी अनभिग्यता जताई । साथ ही इस बाउचर पर रोहित नामक युवक का फोन नंबर भी दर्ज नहीं किया गया। नगद भुगतान में रोहित नामक युवक से जो हस्ताक्षर किए गए वो भी इस रोहित चराते नामक युवक ने अपने होने से इनकार कर दिया। लगातार समाचार पत्रों में नित नई खबरे प्रकाशित होने से सरपंच पति व पंचायत सचिव कमल चौधरी बंजारी पंचायत के आम नागरिकों को अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे है। निरंतर…..

Related posts

चोरी की बाइक, देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

Ravi Sahu

धन्नड में माता रानी के पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

Ravi Sahu

ठेकेदार ने श्रमिक के साथ की मारपीट श्रमिक गंभीर अवस्था में अस्पताल में मौत से लड़ रहा जंग

Ravi Sahu

संजय जलाशय खुदाई मामले में नगर पालिका सीएमओ ने बंजारी पंचायत सचिव को पत्र लिख मांगा जवाब

Ravi Sahu

बौद्ध समाज संगठन पीथमपुर का परिवारिक मिलन समारोह आज.

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment