Sudarshan Today
MANDLA

मिलन फोटोग्राफिक सोसायटी ने नीतेश को किया सम्मानित

 

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। मिलन फोटोग्राफिक सोसायटी जबलपुर द्वारा स्व. शशिन यादव की स्मृति में विगत 48 वर्षों से आयोजित ये जाने अनजाने छायाकार फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया गया है। प्रतियोगिता के पुरस्कार 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से रानी दुर्गावती संग्रहालय स्थित हीरालाल राय कला विथिका में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश धीरावानी, विशिष्ट अतिथि डॉ. हर्ष सक्सेना तथा अध्यक्षता डॉ. छाया राय ने की। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 150 छायाकारों के 1250 छायाचित्र की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रतियोगिता में मंडला के उभरते छायाकार नीतेश पटेल ने स्वेत श्याम और रंगीन केटेगिरी में अपने छाया चित्र भेजे थे देश भर से आए छाया चित्रों में दोनो ही केटेगिरी में नीतेश पटेल के छाया चित्रों का चयन हुआ और उन्हें सम्मानित किया गया। बता दें कि नीतेश पटेल ने मंडला में फोटोग्राफी को उच्च स्तर में पहुंचने प्रयास किया है आज की सफलता इसका परिणाम है। बता दें कि नीतेश लंबे समय से फोटोग्राफी, फोटोसूटिंग, वीडियोग्राफी में कार्य कर रहे हैं इसके पहले भी उन्हें अनेक सम्मान मिल चुकें हैं। जबलपुर में सम्मानित होने पर मित्र और पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।

Related posts

नर सेवा ही नारायण सेवा को चरितार्थ करता हुआ युवा

Ravi Sahu

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी के तत्वावधान में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गाँव- गाँव, बूथ- बूथ पहुँच रहे कांग्रेसी

Ravi Sahu

सालाना अनुबंध के आदेश के साथ शिवराज सरकार की घोषणाओं पर अमल नहीं कर सकी मोहन सरकार जिसका दंश भुगतने साठ हजार अतिथि शिक्षक मजबूर:- पी डी खैरवार एकमुश्त चार हजार अतिथि शिक्षक मजदूर दिवस से बेरोजगार अब तनावग्रस्त

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री का मंडला आगमन पर जननांगों के बहुत उम्मीदें- डाॅ अशोक मर्सकोले

Ravi Sahu

मंडला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, ली पत्रकार वार्ता, पत्रकार वार्ता में बोले कमलनाथ कि चौपट सरकार चौपट प्रदेश

Ravi Sahu

जनसुनवाई में जनता की बढ़ती भीड़ ,दिखा रहा है जनविकास यात्रा को आइना

Ravi Sahu

Leave a Comment