Sudarshan Today
Other

करही थाना पुलिस अवैध कच्ची शराब निर्माण करने वाले आरोपीयो के विरूद्ध कार्यवाही 

सुदर्शन टुडे संवाददाता महेश्वर तहसील लोकेश केवट

मंडलेश्वर ( निप्र ) करही थाना पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बड़वाह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी करही निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे करही थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।

करही थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने जानकारी देते बताया करही थाना पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपल्या बुजुर्ग मे एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के बाड़े से महुआ शराब बेचने को लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर बेरफड रोड किनारे कुवाजा बेडी पर दबिश दी गई। जहां मौके से तरुण पिता सुनील तटवारे के पास से 59 बल्क लीटर अवैध कच्ची शराब सहित मोटरसाइकिल होंडा शाइन जब्त की गई। कुल मसरूका की कीमत लगभग 58,500 रूपए है।वहीं एक और अन्य जगह दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध शराब और 300 लीटर महुआ लहान जो की ₹30000 कीमती है। जिसे मौके पर नष्ट किया गया। तरूण के खिलाफ 34/2 वह तेरसिंह के खिलाफ 34/1 का करही थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Related posts

स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी जानकारी

Ravi Sahu

आदित्य ने विद्यालय ,परिवार का नाम रोशन किया l 

Ravi Sahu

तीन रुपों में दर्शन देती है मां हरसिद्धी जल चढ़ाने श्रद्धालुओं का लगा तांता

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री ने अनुग्रह सहायता की राशि सिंगल क्लिक से जारी की

Ravi Sahu

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

वेतन नही मिलने से नाराज़ से सफाई कर्मचारी व सुरक्षा कर्मीयो ने दो घंटे काम से बनाई दूरी

Ravi Sahu

Leave a Comment