Sudarshan Today
Other

डॉ भीमराव अंबेडक जयंती भाजपा मंडल ने मनाई

संजय देपाले

बाग / बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलोनी स्थित अंबेडकर धर्मशाला में सर्व समाजजनों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ बाबा साहब के चित्र पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया ने माल्यार्पण व दीप प्रजलन कर नमन किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया ने कहा कि संविधान निर्माता एवं “भारतरत्न” डा. भीमराव रामजी अंबेडकर ने हमें जो मार्ग दिखाया आज उसी मार्ग पर भाजपा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और मुख्यमंत्री मोहन यादवजी उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।बाबा साहब हम सभी के लिए उदाहरण हैं कि शिक्षा से सब कुछ मिल सकता है। हम सभी अपने बताए मार्ग का अनुसरण करें स्वयं शिक्षित बनें व अपनी भावी पीढ़ी को शिक्षित कर समाज तथा देश की सेवा में समर्पित करें। जब समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत की घृणित भावना थी, तब बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा हमारे देश के प्रथम कानून मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष बने। ये बातें अंबेडकर कॉलोनी धर्मशाला में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही।इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश सिसोदिया कहा की डा. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा गरीबों, जरुरतमंदों के उत्थान के लिए काम किया। अब इस काम को भाजपा आगे बढ़ा रही है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रतिबंध है।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंहजी मंडलोई, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया, मंडल महामंत्री सुरेश सिसोदिया, डॉ विक्की राठौड़, आईटी सेल जिला सहसंयोजक प्रकाश शर्मा, मुकेश मोराने, राधेश्याम चौहान, डाॅ विवेक राठौर, मोर्चा महामंत्री सुरज चौहान, राधेश्याम चौहान, लखन सोलंकी, संजय देपाले, मांगीलाल चौहान, दीपक भंडोले, श्याम चौहान, आदि कई समाजजनों बडे हर्ष उल्लास के साथ जयंती मनाई तत्पश्चात प्रसादी वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिसोदिया ने किया एवं आभार रोहित चौहान ने माना।

Related posts

गोगावां पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

छात्रा द्रौपदी धुर्वे के घर पहुँचे विधायक नारायण सिंह पट्टा, छात्रा को दी बधाई

Ravi Sahu

86 वर्षीय श्रीमती जाहेदा ने घर बैठे किया मतदान, भारत निर्वाचन आयोग को किया धन्यवाद

Ravi Sahu

मनरेगा अंतर्गत मशीनों, जेसीबी का उपयोग ना हो

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश में बागी बिगाड़ेंगें सत्ता का खेल

Ravi Sahu

हुशंगशाह गौरी का किला एवं पार्क बना पर्यटकों के आकर्षक केन्द्र

Ravi Sahu

Leave a Comment