Sudarshan Today
Other

आचार्य पंडित रमेशचंद्र अग्निहोत्री के मुखारविंद से होगी भव्य संगीतमय कथा

बदनावर । श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर संस्था सृजन द्वारा चार दिवसीय नानी बाई का मायरा एवं रुक्मणी मंगल की कथा का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल से 1 मई तक होने जा रहा है। प्रतिदिन रात्रि 7:30 बजे से 10.30 बजे तक भागवत आचार्य पं रमेशचंद्र अग्निहोत्री द्वारा कथा श्रवण कराई जाएगी। आयोजन को लेकर गुरुवार को शुभ मुहूर्त मैं किला मैदान स्थित श्री चिंतामण गणेश मंदिर, एवं श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर संस्था सृजन के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने सपत्नी गणपति महाराज का पूजन किया। साथ ही पूर्व राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, वरिष्ठ नेता प्रजेंद्र भट्ट, मनीष भैया दुर्गा धाम, मुकेश होती, पुरषोत्तम शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति ने गणपति जी, एवं भोलेनाथ का पूजन कर पीले चावल रख, निमंत्रण कार्ड अर्पण किया। बाद में भोग लगाकर आरती की गई आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर जयकरा लगाया। ज्ञात हो की कथा को लेकर संस्था सृजन कई दिनों से तैयारी कर रहा है। महिला मंडल एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजन की रुपरेखा बना ली गई है। गुरुवार को पीले चावल रखकर नगर में निमंत्रण पत्र बांटने की शुरुआत हो गई है। महिला मंडल घर-घर जाकर पीले चावल रखकर कथा मैं शामिल होने का निमंत्रण कार्ड देगी। 26 अप्रैल से नगर में प्रचार वाहन की शुरुआत होगी तीन दीन तक बदनावर नगर, खेड़ा सहित आसपास के गांव में घूम कर लोगों को कथा में सम्मिलित होने आग्रह करेंगे। साथी 1 मई को बैलगाड़ी से बैंड बाजे एव ढोल पर पिपलेश्वर मंदिर से बैलगाड़ी को सजाकर मायरा का सामान 51 टोकरी सर पर उठा कर एवं बैलगाड़ी मायरा का सामान रख कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। व्यवस्थाओं को लेकर मंच, पंडाल, जल व्यवस्था, रंगोली, प्रचार आदि अलग-अलग संगठनों को जिम्मेदारियां सौपी गई है। राजेश अग्रवाल एवं शेखर यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लगातार होना चाहिए। भागवत कथा, शिव महापुराण की कथा तो हमेशा होती है, हम सब सुनने भी जाते हैं। पर नानी बाई का मायरा एवं रुक्मणी मंगल की कथा बहुत कम सुनने को मिलती हैं । कथा को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। इस मौके पर चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी प्रदीप सिद्ध, बैजनाथ महादेव मंदिर के पुजारी सूरजपुरी गोस्वामी, सारिका पटेल, दीपा शर्मा, मंजुला मेहता, सपना पवार, मीती माथुर, रानी चौहान, शिवानी अग्निहोत्री, नंदलाल शर्मा, पार्षद जितेंद्र शर्मा, संदीप माहेश्वरी, रमेशचंद्र पवार, कुंदन प्रजापत, लक्ष्मण पाटीदार, हरिश कुंडल, पवन चावला, संजय कृष्ण शास्त्री, दुर्गेश पाटीदार, अमित शर्मा, दिलीपसिंह चौहान, महेश पाटीदार, धर्मेंद्र अग्नहोत्री, मनीष शर्मा, विनय पाटीदार, डा गोपाल ठाकुर, प्रदीप पवार, सचित बाहेती, शिवम् चौहान, मुकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

महिलाओं ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत परस्वाहा ओर झरौली में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 

Ravi Sahu

नगर निगम महापौर द्वारा इंजिनियर व अधिकारीयो कि ली मीटिंग. भवन अनुज्ञा जारी करने पर नेशनल बिल्डिंग कोट का पालन करना अनिवार्य होगा –महापौर पटेल.     

Ravi Sahu

कांग्रेस ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजली, पुण्यतिथि जताई कृतज्ञता

asmitakushwaha

उज्जैन के तराना के*शासकीय महाविद्यालय कायथा द्वारा ई प्रवेश प्रक्रिया*

Ravi Sahu

विभाग की मौन स्वीकृति से बैतूल बाजार में सट्टे का कारोबार जोरो पर ।

Ravi Sahu

Leave a Comment