Sudarshan Today
Other

नगर निगम महापौर द्वारा इंजिनियर व अधिकारीयो कि ली मीटिंग. भवन अनुज्ञा जारी करने पर नेशनल बिल्डिंग कोट का पालन करना अनिवार्य होगा –महापौर पटेल.     

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

 

 

बुरहानपुर–: नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल

व नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम के एम आई सी हॉल मे शहर के इंजिनिअर्स व नगर निगम के इंजिनियरो के साथ एक मीटिंग ली गई इस मिटिंग मे नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की बुरहानपुर नगरीय निकाय क्षेत्र मे जिन नागरीको द्वारा भवन अनुज्ञा प्राप्त की जा रही है वे लोग जारी अनुमति के अनुसार ही निर्माण कार्य करे

सार्वजनिक रोड़ पर या आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करे ना ही नगर निगम की अनुमति के विपरीत निमार्ण कार्य करे ,ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबधित भवन निर्माणकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार अतिक्रमण को हटाने संबधी कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा संबधित इंजीनियर जिसने भवन अनुज्ञा की अनुमति ली है उनके द्वारा भवन निर्माणकर्ता की जानकारी नगर निगम में नहीं दिए जाने पर संबधित इंजीनियर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा

, निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की शहरी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान भवन अनुज्ञा जारी करने पर नेशनल बिल्डिंग कोट का पालन करना अनिवार्य होगा | निगम महापौर द्वारा शहर में चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त की तथा निगम के अधिकारियो और इंजीनियर को सख्त निर्देश दिए कि अवैध निर्माण कार्य पर रोकथाम की जाए और नियमानुसार कार्रवाई करे ।इस अवसर पर बैठक मे नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पुर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव प्र. कार्यपालनयंत्री प्रेम कुमार साहू , सहायक यंत्रीअशोक पाटील ,, जिसमे शहर के इंजीनियर प्रवीण चोकसे, राकेश पटेल, सुधीर पारिख, मनन पारीख, नितिन बरडिया,अंकित पारीख,जिनेश बोरले निगम के इंजिनीयर मौजूद थे

Related posts

तहसीलदार को ज्ञापन दिया

Ravi Sahu

4 वर्षीय मासूम के ऊपर पिलर गिरने से मौत

Ravi Sahu

पुरानी पेंशन को लेकर आज अध्यापकों ने धार में विशाल वाहन तिरंगा रैली निकाली*

Ravi Sahu

अनाज व्यापारियों ने नगद राशि लाने ले जाने की अनुमति हेतु ज्ञापन सोपा

Ravi Sahu

कृषि विभाग के दल ने प्रतिष्ठानों की जांच कर मूंग बीज के नमूने लिये

Ravi Sahu

खिदमत-ए-खल्क के केंद्रीय कमेटी ने सिमडेगा क्षेत्र का किया दौरा, सिमडेगा जिला कमेटी का अध्यक्ष बने मो. तौहीद आलम

Ravi Sahu

Leave a Comment