Sudarshan Today
Other

अनाज व्यापारियों ने नगद राशि लाने ले जाने की अनुमति हेतु ज्ञापन सोपा

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन किसानो की फसल खरिदी एवम व्यापार व्यवसाय हेतु नगदी राशि लाने ले जाने की अनुमती प्रदान करने को लेकर खरगोन जिले के शेगाव तहसील कार्यालय पर अनाज व्यापारियों ने ज्ञापन सौपा ।नगर के अनाज व्यापारी विपिन गोयल ने बताया कि प्रतिदिन किसानो की फसलो की खरीदी कर उन्हें नगद राशि दी जाती है। जिसके लिए प्रतिदिन खरगोन की बैंको से राशि निकालकर वाहन से सेगांव लाना पडता है। लेकिन अभी विधानसभा चुनाव 2023 की आचार सहिता लागु होने के कारण शासन द्वारा चेंकिग पोस्ट लगाकर चेक किया जाता है व राशि मिलने पर जप्त की जाती है। अभी दो दिन पहले सेगांव व्यापारी संजू पिता चिमनलाल अग्रवाल से 17 लाख 40 हजार रुपये की नगदी खरगोन बैंक से लाते समय औरंगपुरा चेकिंग पॉइंट पर जप्त कर ली गई। हालांकि राशि का पूरा हिसाब प्रस्तुत कर दिया गया है। सेगांव बैंको में अधिक राशि नही निकलने के कारण खरगोन बैंको से लाना पडता है। इसलिए अनाज व्यापारीयों को खरगोन बैंको से राशि निकालकर सेगांव तक लाने की अनुमती प्रदान करे जिससे हम अपना व्यापार व्यवसाय सुचारू रूप से जारी रख सके। इस तरह की अनुमती नही प्रदान की जाति है तो हमको व्यापार व्यवसाय बंद करना पडेगा। जिससे किसानों की फसलो की खरीदी नही होने से उन्हें परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी सभी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

Related posts

स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर बच्चों को पिलाई जा रही विटामिन ’ए’ की खुराक

Ravi Sahu

श्री मद् भागवत कथा में सम्मिलित हुए मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

राधा रानी के दर्शन करने आई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गायों के दुर्दशा पर विवाह की से सीएम शिवराज के पाले में डाली गेंद

Ravi Sahu

फरीदपुर पुलिस ने अफीम तस्कर पकड़ा, जेल भेजा

Ravi Sahu

बहेरिया में चल रही भागवत कथा में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री 

Ravi Sahu

श्री रामचरण जी महाराज 304 वा प्राकट्य महोत्सव 23 फरवरी को

Ravi Sahu

Leave a Comment