Sudarshan Today
Other

एनएसएस वालंटियर होली में गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूकता का दे रहे संदेश

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत एन.एस.एस वॉलिंटियरों द्वारा होली के इस पर्व में गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिवर के वालंटियर द्वारा ग्राम अस्थाई, बरपाटी, आम चोपरा, मारूताल, कोटा ताला, हथनी, हृदयपुर आदि अनेक स्थानों के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जागरूकता का संदेश फैलाते हुए होली के इस पर्व में निष्पक्ष और कर्मठ प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत देने तथा मत का दुरुपयोग न करने, अपने वोट की कीमत को जानने और किसी भी लालच या प्रलोभन में अपने मत को नहीं बेंचे जैसे संदेशों का प्रसार किया गया।

विदित है कि सात दिवसों के इस शिविर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं प्राचार्य डॉ. के.पी.अहिरवार के मार्गदर्शन में एन.एस.एस जिला संगठक एवं स्वीप समिति सदस्य डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी, सिद्धार्थ जाउरकर एवं सौरभ खरे के प्रयासों से निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां कराई जा रही है। जागरूकता का यह कार्यक्रम सतत् रूप से समस्त क्षेत्रों में भ्रमण के माध्यम से किया जा रहा है। ताकि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को मतदाता अपने अधिक से अधिक मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।

Related posts

विद्युत तारों में शार्ट सर्किट से बनवार की ऊर्जा वन नर्सरी में लगी आग

Ravi Sahu

विद्यार्थिर्यों ने सनावद की अवंती टेक्सटाईल मिल का किया औद्यौगिक भ्रमण

Ravi Sahu

07 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्‍कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया

Ravi Sahu

बिजली चोरी कर उपयोग करते पकड़े जाने पर 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Ravi Sahu

नोहटा में दूसरे दिवस नोहलेश्वर महादेव पर्व पर नृत्य और गायन की प्रस्तुतियो ने बांधा समां राज्यमंत्री रहे उपस्थित

Ravi Sahu

झूलेलाल जयंती पर कोयलांचल में आयोजित होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम, होली मिलन समारोह भी होगा, दौलत

Ravi Sahu

Leave a Comment