Sudarshan Today
Other

स्पिक मेके के तत्वाधान में विशाल कृष्णा जी का कत्थक मिनी लैंड स्कूल मैहर में हुआ आयोजित

सुदर्शन टुडे सतना

मैहर मां शारदा की पावन नगरी, बाबा अलाउद्दीन खा साहब की संगीत साधना स्थली मैहर में स्पिक मेके के तत्वाधान में दिनांक 19 मार्च 24 से 23 मार्च 2024 तक मैहर जिले के विभिन्न विद्यालयों में लगातार आयोजन संपन्न हो रहे हैं। उसी की कड़ी में आज 22 मार्च को मिनी लैंड एकाडमी स्कूल मैहर के बलजीत सिंह कौर, बाबी सरदार, जितेंदर सिंह होरा जी के स्कूल परिसर में डॉक्टर कैलाश जैन के मुख्य अतिथि में श्री रमापति गौतम, राजललन मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र सिंह मंजू सर, जयन्त जैन, जितेश जैन, प्रशांत जैन आरती अग्रवाल, रीता आहूजा, एस पी मिश्रा, पत्रकार रामकुमार रजक, आदि लोगो की गरिमामयी उपस्थिति में बागेश्वरी संगीत समिति के तत्वाधान में पदम विभूषण सितारा देवी जी के प्रपोत्र श्री विशाल कृष्णा जी की अद्भुत कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई। ज्ञात हो विशाल कृष्णा जी पदम विभूषण सितारा देवी जी के प्रपोत्र है जिन्हे कई संगीत एकाडमी से अलंकृत किया गया है । विशाल कृष्णा जी ने प्रमुख तौर से शिव तांडव स्त्रोत, माखन चोरी, अभिनव कला, होली जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आज मिनी लैंड स्कूल मैहर मे जो आकर्षक संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उसके लिए सभी अतिथियों ने मैहर की शिक्षा की गुणउत्तर शाला के सभी छात्र छात्राओ मैनेजमेंट के लिए बलजीत सिंह कौर सहित समस्त स्टाफ बधाई के पात्र है। सभी अतिथियों को विधालय द्वारा स्म्रति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम मे पेरना जैन जी ने भी अपनी अलौकिक नृत्य की प्रस्तुति दी।विशाल कृष्णा जी के साथ तबला मे उदय शंकर, हारमोनियम में मोहित साहनी, जी संगत दे रहे थे।इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक गण की उपस्थिति सराहनी रही। वास्तव मे माँ शारदे की धार्मिक नगरी मे स्पिक मेके के द्वारा जो यह 19 मार्च से 23 मार्च तक जो विशाल कृष्णा जी का जो संगीत रूपेण कत्थक नृत्य की अनुपम छठां का जो कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर छात्र छात्राओ को कला की प्रतिभा जो संगीत रूपेण जागृत किया जा रहा है वह सराहनीय रहा।सभी आये हुए अतिथियों का प्लांट पौधा स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आभार प्रकट बाबी सरदार जी ने किया।*
मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना

Related posts

लोकसभा चुनाव के बांदा चित्रकूट प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके पटेल का आज बांदा में हुआ नामांकन

Ravi Sahu

कैबिनेट मंत्री कुशवाहा जी का हुआ जोशीला स्वागत

Ravi Sahu

पृथ्वी का उदविकास एवं पुरातत्व विषय पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

मृतक रूपेश के घर पहुंच परिजनों को विधायक अर्चना चिटनिस ने बंधाया ढांढस

Ravi Sahu

जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था ठप्प ,ऑटो भर रहे 500 का दम

Ravi Sahu

बरमान से नरसिंहपुर आ रही बस पलटी, एक की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment