नरसिंहपुर- नरसिंहपुर जिले में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ बरमान से नरसिंहपुर आ रही यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग44 में कपूरी चौराहे के पास पलट गई। बस में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। बस पलटते ही आसपास के लोग मदद के लिए आए। हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ी और पलट गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। वहीं घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
previous post