Sudarshan Today
Pandurna

क्षेत्रीय सर्व धर्म प्रेमी पांढुरना के द्वारा दादा धाम एक्सप्रेस शुरू करने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दिया आवेदन

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना होते हुए नागरपुर से भुसवाल चलने वाली दादा धाम एक्सप्रेस को शुरू करने दिया गया आवेदन जो कि मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में श्री श्री 1008 श्री दादाजी धूनीवाले का राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आश्रम (दादा दरबार) स्थित है एवं खंडवा के समीप ही स्थित सिमाजी महाराज का पवित्र स्थान और बुरहानपुर नगर में बोहरा समुदाय का प्रसिद्ध ष्गुरुद्वाराध्भी स्थित होने की वजह से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लाखों हिन्दू एव बोहरा समुदाय के अनुयायी अपने इस आस्वा के धार्मिक केंद्र पर रोजमर्रा का आवागमन भारी संख्या में होता रहता है साथ ही प्रमुख हिन्दू त्यौहार पर तो खण्डवा बरबार में लाखो की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगों का मेला लगा रहता है।दक्षिण भारत से उत्तर भारत की और जाने वाली सभी बड़ी एवं फास्ट ट्रेने इटारसी होते हुए बिल्ली और उत्तर भारत की और अपना सफर तय करती है। खण्डवा एव बरहापुर इटारसी से मुंबई भुसावल मार्ग पर स्थित होने की वजह से महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के नागपुर, कलमेश्वर काटोल, नरखेड़, सावनेर पांडुरना, सौसर, मुलताई, बैतूल आदि नगरों के लोगों को इटारसी तक इन ट्रेनों में और स्टारसी के बाद उत्तर भारत से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सफर करके खण्डवा एव बरहानपुर तक पहुंचना पड़ता है।क्षेत्र से खण्डवा धाम जाने हेतु दो अलग-अलग ट्रेनों का सहारा लेकर खण्डवा धाम पहुंचना पड़ता है। जिसके चलते धन और समय अधिक लगता है, क्षेत्र के भोले-भाले लोगो को सफर की समझ नहीं हो पाती जिसके चलते अधिकतर भक्त अपनी आराध्य की आस्था के स्थलों तक पहुंचने में असफल हो जाते है। उपरोक्त दर्शन इन मार्गों पर लम्बी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मरीच एवं मध्यम परिवार के यात्री को बैठले तो क्या? खड़े होने के लिए भी स्वान नहीं मिल पाता इन सभी परिस्थितियों के कारण उपरोक्त जगर के सभी धर्म प्रेमी दादा भक्तों ने सर्व धर्म सद्‌द्भभावः के आधार पर भारत शासन के अनुरोध कर उपरोक्त ष्नागपुर भुसावल व्हाया इटारसीर ट्रेन कुछ वर्षों पूर्व प्रारम्भ करवायी श्री नागपुर से खण्डवा तक इस ट्रेन को दादा भक्त दादाधाम एक्सप्रेसर के नाम से सम्बोधित करते हैं।महामारी के कारण सम्पूर्ण देश में ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। परन्तु वर्तमान में सभी ट्रेने पुनः प्रारंभ भैरोना है। परन्तु दुर्भाग्यवश नागपूर-भुसावल छाया इटारसी बाबाधाम एक्सपेलर ट्रैक अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाती है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार गुरुवार शनिवार को नागपुर से चलने वाली इस ट्रेन में रिजर्वेशन के स्थान पर सिलदम व्यवस्था होने के वजह से यात्रियों को कम पैसे में अधिक सुविधा युक्त सम्मान पूर्वक यात्रा का आभास होता है। आप से आस्था पूर्वक भक्तों का निवेदन है, की पूर्णिमा के पूर्व दादा धाम एक्सप्रेस प्रारंभ कर भक्तो की मनोकामना पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करे।महानुभाव से विनम्र निवेदन है की धर्म प्रेमी अनुयाईयो के साथ-साथ सर्व साधारण जनता की रेल सुविधा हैतु उपरोक्त ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की कष्ट करें ।

Related posts

अध्यापको ने प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान, करने की माँग

Ravi Sahu

पांढुरना नगर से दौड़ रहे ओवरलोड डंपर, नींद में है सिस्टम

Ravi Sahu

ओपीडी एवं ड्यूटी के समय पर्सनल प्रैक्टिस करते मिले डॉक्टर तो होगी कार्यवाही-कलेक्टर श्री सिंह

Ravi Sahu

साई कुटिया से अनाज चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

पांढुरना नगर के प्रमुख मार्गों पर टू-वीलर,फोर-वीलर लगाने आवागमन होता है बाधित

Ravi Sahu

शिव पंचायतन हनुमान मंदिर ओर श्री गुरूदेव सेवा मंडल पांढुरना द्वारा बाल सुसंस्कार शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment