Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

किसानों के साथ शिवराज सरकार कर रही छलावा: राम भाई मेहर।

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन भोपाल

सेवा सहकारी समितियों में किसानों के अल्पकालीन ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 की जाए।राकेश साहू/बैरसिया।। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के प्रतिनिधि राम भाई मेहर ने किसानों की फसलों का भुगतान अभी तक नहीं होने को लेकर भोपाल कलेक्टर को किसानों की परेशानी से अवगत कराते हुए कलेक्टर से मांग की राम भाई मेहर ने कहा कि भोपाल कलेक्टर से मेरा अनुरोध है कि किसानों के अल्पकालीन ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 की जाए क्योंकि 4 अप्रैल से किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी शुरू हुई है जिसमें भी कई केंद्रों पर 5-6 अप्रैल से खरीदी का कार्य चालू किया गया है अब किसान ने अपनी उपज को जैसे तैसे तुलवाने के बाद बिल भी बनवा लिया लेकिन आज दिनांक तक किसानों के खातों में भुगतान नहीं हुआ जवकी ऋण चुकाने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल थी अब ऐसे में किसान सरकार को अपनी फसल देने के बाद भी ओवरड्यू हो रहें हैं तथा जिन किसानों के पैसे गैंहू के भुगतान में से साफ्टवेयर के माध्यम काटे गए फिर भी बैंक उस राशि को मान्य नहीं कर रहा दुसरी तरफ बैंक के द्वारा किसानों से बोला जा रहा है कि ड्यू डेट तक अगर राशि जमा नहीं की गई तो 3% का अतिरिक्त ब्याज वसूला जाएगा। जबकि नियम अनुसार जिस तारीख से बिल बनाया जाता है उस तारीख से 7 दिवस का सर्कुलर होता है भुगतान करने का मगर आज दिनांक तक किसी भी किसान का भुगतान नहीं हुआ यह सरा सरा किसानों के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों का दमन कर रही है जो हमें बिलकुल बर्दाश्त नहीं कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हक की आवाज उठाती आई है और हमेशा उठाती रहेगी मेहर ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों का जल्द भुगतान नहीं किया गया ओर ऋण जमा करने की तारीख नहीं बढ़ाई गई तो पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related posts

नार्मदीय ब्राह्मण महासभा का अधिवेशन जैतापुर स्थित रेवा न्यास परिसर में हुआ।

asmitakushwaha

स्नेह यात्रा में आत्मीयता से मिट रहे हैं समानता के भाव,किशुनगंज सेक्टर से स्नेह यात्रा प्रारंभ हुई         

Ravi Sahu

मेहका गांव में लगें तीन हैंडपंप, लेकिन पीने लायक पानी किसी में नहीं, ग्रामीण हों रहें पानी के लिए परेशान

Ravi Sahu

संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाया गया पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में

asmitakushwaha

महिला कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान

asmitakushwaha

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, भर्ती परीक्षा में OBC आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Ravi Sahu

Leave a Comment