संवाददाता दतिया
दतिया सूत्र मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉउन्सिल में एक फर्जी शिकायत नर्सिंग छात्र संगठन के नाम पर एक पत्र प्राप्त हुआ लेकिन इस पत्र पर नाही शिकायत कर्ता का नाम था नाही पद था और शिकायत करता के हस्ताक्षर भी नही थे नाही छात्र संगठन का लेटर हेड था लेकिन नर्सिंग कॉउन्सिल ने आनन फानन में फर्जी पत्र पर ही जांच के आदेश जारी कर जिला कलेक्टर दतिया को भेज दिया अब ये फर्जी शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और नर्सिंग कॉउन्सिल की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि प्रदेश में सी बी आईं जांच चल रही है फिर भी कॉउन्सिल अपनी हरकत से बाज नही आ रही है कुछ सूत्रों का यह भी कहना है की कॉउन्सिल के प्रशासक ने पत्र की असलियत की जांच पडताल किये बिना और बिना हस्ताक्षर देखे जिला दतिया कलेक्टर दतिया को जांच के आदेश कैसे कर दिये इस से कॉउन्सिल की कार्य करने की शैली समझ आती है कुछ लोगो का कहना है कि इस तरह के फ़र्जी पत्र के आधार पर सही कॉलेजों को भी ब्लैक मेल किया जाता हैं इस पत्र को लेकर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने कॉउन्सिल में आवेदन भी दिया है कि ये शिकायत पत्र जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी शिकायत है इसमें शिकायत कर्ता के हस्ताक्षर भी नही है और ना ही पद अंकित है पहले इस पत्र की जांच की जाए फिर कॉलेज की जांच हो अभी प्रदेश में सीबीआई की जांच भी चल रही हैं जब हमने नर्सिंग छात्र संघटन के प्रदेश प्रभारी प्रकाश पंडित एव राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पाराशर से बात की तो उनका कहना था कि इस पत्र का हमारे संघटन से कोई लेना देना नही है और ना ही छात्र संगठन बिना हस्ताक्षर बिना पद के कोई आवेदन नही देता है और छात्र संगठन ने सभी पदादिकारी को निर्देशित भी किया है कि बिना नाम पद के कोई ज्ञापन ना दे ये पत्र छात्र संगठन का नही है और इस फर्जी पत्र पर भेजने बाले पर सख्त करवायी की मांग करते हैं प्रकाश पंडित एव अध्यक्ष गोपाल पाराशर का कहना है कि हमने इस पत्र के बारे में जांच के लिए नर्सिंग कॉउन्सिल में लेटर भी भेज दिया है इस फर्जी पत्र की हम भी जांच कराएंगे जो छात्र संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है अध्यक्ष गोपाल पाराशर एब
प्रकाश पंडित प्रदेश प्रभारी छात्र संगठन भारत