Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भोपाल मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉउन्सिल ने सी बी आई की जांच को दर किनार कर फर्जी पत्र के आधार पर दिये जांच के आदेश 

संवाददाता दतिया

दतिया सूत्र मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉउन्सिल में एक फर्जी शिकायत नर्सिंग छात्र संगठन के नाम पर एक पत्र प्राप्त हुआ लेकिन इस पत्र पर नाही शिकायत कर्ता का नाम था नाही पद था और शिकायत करता के हस्ताक्षर भी नही थे नाही छात्र संगठन का लेटर हेड था लेकिन नर्सिंग कॉउन्सिल ने आनन फानन में फर्जी पत्र पर ही जांच के आदेश जारी कर जिला कलेक्टर दतिया को भेज दिया अब ये फर्जी शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और नर्सिंग कॉउन्सिल की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि प्रदेश में सी बी आईं जांच चल रही है फिर भी कॉउन्सिल अपनी हरकत से बाज नही आ रही है कुछ सूत्रों का यह भी कहना है की कॉउन्सिल के प्रशासक ने पत्र की असलियत की जांच पडताल किये बिना और बिना हस्ताक्षर देखे जिला दतिया कलेक्टर दतिया को जांच के आदेश कैसे कर दिये इस से कॉउन्सिल की कार्य करने की शैली समझ आती है कुछ लोगो का कहना है कि इस तरह के फ़र्जी पत्र के आधार पर सही कॉलेजों को भी ब्लैक मेल किया जाता हैं इस पत्र को लेकर प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने कॉउन्सिल में आवेदन भी दिया है कि ये शिकायत पत्र जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी शिकायत है इसमें शिकायत कर्ता के हस्ताक्षर भी नही है और ना ही पद अंकित है पहले इस पत्र की जांच की जाए फिर कॉलेज की जांच हो अभी प्रदेश में सीबीआई की जांच भी चल रही हैं जब हमने नर्सिंग छात्र संघटन के प्रदेश प्रभारी प्रकाश पंडित एव राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पाराशर से बात की तो उनका कहना था कि इस पत्र का हमारे संघटन से कोई लेना देना नही है और ना ही छात्र संगठन बिना हस्ताक्षर बिना पद के कोई आवेदन नही देता है और छात्र संगठन ने सभी पदादिकारी को निर्देशित भी किया है कि बिना नाम पद के कोई ज्ञापन ना दे ये पत्र छात्र संगठन का नही है और इस फर्जी पत्र पर भेजने बाले पर सख्त करवायी की मांग करते हैं प्रकाश पंडित एव अध्यक्ष गोपाल पाराशर का कहना है कि हमने इस पत्र के बारे में जांच के लिए नर्सिंग कॉउन्सिल में लेटर भी भेज दिया है इस फर्जी पत्र की हम भी जांच कराएंगे जो छात्र संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है अध्यक्ष गोपाल पाराशर एब

प्रकाश पंडित प्रदेश प्रभारी छात्र संगठन भारत

Related posts

।। विश्व कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर 108 एम्बुलेंस की पूजा की राजपुर थाना पुलिस स्टाफ के द्वारा हुई पूजा 

Ravi Sahu

बटियागढ के ग्राम सादपुर में अखंड श्री जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 क्विंटल 5 किलो गांजा ले जाते एक ट्रक को पकड़ कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

asmitakushwaha

मध्य प्रदेश ग्वालियर डबरा में मोहसिन खान का अपहरण कर मारपीट करते हुए तलवे चटाने वाले आरोपियों के घर कब टूटेंगे – रियाजूद्दीन शेख़

Ravi Sahu

नानाखेड़ी कृषि मंडी में बारिश के दौरान सैकड़ो कुंटल फसल भीगी

Ravi Sahu

बेरोजगारी आंदोलन होगा मजबूत बड़वानी के युवाओं ने लिया संकल्प बेरोजगारी विरोधी आंदोलन( movement against unemployment )के बैनर तले

asmitakushwaha

Leave a Comment