संवाददाता, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल परिसर के समर्पण केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत अपोलो सेज हॉस्पिटल द्वारा शिविर लगाकर 46 बच्चों के परीक्षण उपरांत 16 बच्चों को ह्रदय रोग से ग्रषित पाया गया था उनमे से 7 बच्चों को अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया। जहाँ बच्चों के ह्रदय रोग का उपचार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया जाएगा। आज 7 बच्चों को आर बी एस के योजना के माध्यम से निःशुल्क सर्जरी हेतु भेजा गया। अनिष्का 2 वर्ष, आस्था9 वर्ष, पृथ्वी3 वर्ष, प्रियांसि 9 वर्ष,राजवीर 8 वर्ष कृष्णा 4 वर्ष, ओर श्रष्टि 2 वर्ष को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत इलाज के लिए भेजा गया।