Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बगैर परमिट मौत को निमंत्रण देते वाहन

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर से पलकी , मुड़िया कला , धर्मपुरा , चौंरा , छिनदगाँव ,के लिए संचालित होने वाले तूफान टैक्सी वाहन संचालक चंद रुपयों की लालच में यमराज बन यात्रियों को मौत की सवारी करा रहे है l इन मार्गो पर दिनभर सवारियों से भरी भरे ओवर लोड टैक्सी वाहन बेरोकटोक फर्राटे भरते नजर आना आम हो गया है l आलम यह है कि इस तरह की वाहन में यात्रियों को अंदर ठूंस ठूंस कर यात्रियों को बैठाया ही जाता इसके बाद वाहन की छत के साथ वाहन के चारों ओर सावरिया लटकी रहती है l दूर से देखने पर इन तथाकथित यमराजो के वाहन मधुमक्खी के छत्ते से कम नजर नहीं आते गौरतलब है कि ये टैक्सी वाहन अवैध तरीके से बैगर परमिट और फिटनिस के सड़को पर फर्राटे भर रहे है l कुछ एक वाहनों की हालत तो कबाड़ में बिकने लायक है l बावजूद इसके ऐसे ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से सड़को पर फर्राटे भर रही है l सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण सेवा यान अंतर्गत संचालित होने वाले तूफान टैक्सी वाहनों को परमिट जारी करने पर रोक लगी हुई है l इसके बावजूद ऐसे अवैध टैक्सियों का संचालन बिना किसी रोक-टोक के दावे धड़ल्ले से चल रहा है l शाहपुर में उक्त टैक्सियों का संचालन होता है l थाने के सामने से इस तरह ओवरलोड चलती है जिन्हें देखकर पुलिस पर भी सवाल उठना लाजमी है l आखिर पुलिस द्वारा किस तरह के वाहनों पर कार्यवाही की जाती है यकीन के दस्तावेज देखे जाते हैं इनको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं l

Related posts

रायसेन-यात्री बस पलटने से 10 लोग हुए घायल,रायसेन से भोपाल जा रही थी यात्री बस

asmitakushwaha

जिला सदस्य के लिए 7 और जनपद सदस्य के लिए 67 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए

Ravi Sahu

अज्ञात वाहन ने गाय के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी समाज सेवियों ने डॉक्टर की मदद से रेस्क्यू कर किया इलाज

asmitakushwaha

बड़वानी जिले के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है गौरव दिवस वही राजपुर में किया आयोजन 

Ravi Sahu

राजेश यादव होंगे लटेरी तहसील ब्लॉक अध्यक्ष

Ravi Sahu

*खलघाट बस हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी*

Ravi Sahu

Leave a Comment