Sudarshan Today
पीथमपुर

नाबार्ड की आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम एल.ई.डी.पी परियोजनाद्ध के अन्तर्गत एडिबल कप मेकींग प्रशिक्षण परियोजना का हुआ प्रारंभ

पीथमपुर// औद्योगिक नगरी पीथमपुर नगर पालिका अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम (LEDP) योजनान्तर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। दिनांक 15/2/2024 को महाराण प्रताप बस स्टेण्ड परिसर के द्वितीय तल पर स्थित कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल से मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार के मुख्य आतिथ्य मे एवं विशिष्ठ अतिथि सलिल, जिला विकास प्रबंधक महोदय सागरिका चाफेकर, पीथमपुर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री रोहित मेवाडा,नगर पालिका परिषद पीथमपुर से सीएमएम प्रीतम भरसाकले एवं अपराजिता महिला संघ से सचिव रेखा रामजे , राजेन्द्र कुमार एवं कार्यकर्ता सोनल अलुदिया जी की उपस्थिती में किया गया। जिसमे 100 से अधिक महिला स्वंय सहायता समूह सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, उसके पश्चात उपस्थित अतिथियों के स्वागत सत्र उपरान्त अपराजिता की ओर से राजेन्द्र कुमार ने उपस्थित जनों को कार्यक्रम के उद्देश्य के सबंध मे अवगत कराया, संस्था सचिव रेखा रामजे द्वारा अपराजिता महिला संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे किए जा रहे कार्यो के बारे मे अवगत कराया गया, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्रीमती सागरिका चाफेकर द्वारा एडिबल कप मेकींग प्रोजेक्ट परिकल्पना के बारे मे विस्तार से अवगत कराया व सबंधित क्षैत्र मे अपार संभावनाएं, पीथमपुर क्षेत्र मे आसपास कंपनियों के होने से सबंधित गतिविधी की व्यापक संभावनाएं बनती है। इस अवसर पर नाबार्ड क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल से उपस्थित सहायक महाप्रबंधक महोदय सलील झोकारकर द्वारा समूह सदस्यो को बचत के गुर, पंचसूत्र व बैंकिग प्रदाय किए जा रहे ऋणो के उचित उपयोग के सबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित समूह सदस्यो ने भी अपने विचार उपस्थित अतिथियों के समक्ष रखे, कार्यक्रम के आगामी चरण मे मुख्य अतिथी नाबार्ड क्षैत्रीय कार्यालय भोपाल से उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक महोदय सुनील कुमार द्वारा उपस्थित समूह सदस्यो को समूह की परिकल्पना से अवगत कराते हुए विभिन्न लाभ के बारे मे अवगत कराया व समूह की एकजुटता, निकट भविष्य मे बिजनेस की संभावनाओं सबंधित गतिविधी के बारे मे जानकारी दी एवं एडिबल कप जिसमे कि हम चाय भी पी सके और कप खाने योग्य भी है साथ ही पर्यावरण की दिशा मे भी बहुत सहायक है। साथ ही श्रीमान जी द्वारा उपस्थित महिलाओं को सबंधित गतिविधी के व्यापक प्रचार प्रसार, आगामी प्लानिंग व मार्केट लिंकेज किए जाने के सबंध मे भी जानकारी दी । तद्उपरान्त नाबार्ड की वित्तीय सहायता से दी गई एडिबल कप मेकींग मशीन से कप बनाये जाने की प्रोसेस देखी एवं आवष्यक दिशा निर्देष दिए गए । कार्यक्रम का संचालन अपराजिता संस्था से राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया एवं आभार सोनल अलुदिया द्वारा माना गया।

Related posts

नपा द्वारा ट्रेचिंग ग्राउन्ड में किसानों व रहवासियों को गीला एवं सूखा कचरा प्रसंस्करण केंद्र दिखाए

Ravi Sahu

दिल्ली पब्लिक स्कूल धन्नड़ में गणतंत्र के अवसर पर हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन

Ravi Sahu

खड़े ट्रक में अचानक लगी भीषण आग जनहानि नहीं

Ravi Sahu

पत्नी को अशब्द कहने पर पति, भाई और दोस्त ने मिलकर किरायेदार की हत्या कर शव का सर कुचला

Ravi Sahu

महाविद्यालय में अग्निवीर योजना को लेकर मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय तायकोंडो प्रतियोगिता में पहुंचे औद्योगिक क्षेत्र के खिलाड़ी

Ravi Sahu

Leave a Comment