Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

म्याना थाना क्षेत्र से गुम नाबालिग बालिका को पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा  

सुदर्शन टुडे गुना। म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंपा गया है। म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई, उपनिरीक्षक रचना खत्री, उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं महिला आरक्षक रंजिता जाटव की सराहनीय भूमिका रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को पीडित नाबालिग बालिका के पिता की ओर से जिले के फतेहगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 25-26 सितंबर 2023 की मध्य रात में उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है, उसने अपनी बच्ची को सभी संभावित जगहों पर तलाश कर लिया है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है । जिसकी रिपोर्ट पर से म्याना थाने में अपराध क्रमांक 441/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।थाना क्षेत्र से नाबालिग बालिका के अपहरण के उपरोक्त प्रकरण में म्याना थाना पुलिस द्वारा अपह्रत बालिका की निरंतर तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरुप गत् दिनांक 14 फरवरी 2024 को अपह्त नाबालिग बालिका के संबंध में मिली सूचना पर म्याना थाना पुलिस द्वारा त्?वरित कार्यवाही कर प्रकरण की नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर लिया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत बालिका को आज उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related posts

इंडियन आइडल के विजेता वैभव गुप्ता के गीतों पर झूमेगा उन्नाव

Ravi Sahu

खरगोन,लगातार मानव अधिकार सहायता संघ खरगोन द्वारा कंबल वितरण

Ravi Sahu

दंगाईयों पर कार्रवाई में पक्षपात कर रहा प्रशासन

asmitakushwaha

विशाल चुनरी पदयात्रा यात्रा:आज पंचमी पर निकलेगी इस बार बचुनरी यात्रा में दिखेेगी केरल की झांकी,हाथी ऊंट और घोड़े नाचते हुए होंगे शामिल, भाजपा की कद्दावर नेता सांसद मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमाश्री भारती स्वास्थ्य मंत्री और नपाध्यक्ष सविता जमना सेन भी होंगे सम्मिलित, तैयारियां पूरी

Ravi Sahu

शासकीय और अशासकीय स्कूल प्रात: 09 बजे के पूर्व किसी भी स्थिति में संचालित नही होंगे

Ravi Sahu

आप पार्टी ने रुक जाना नहीं योजना के पोर्टल पर उर्दू मीडियम के छात्रों का रिकॉर्ड दर्ज की मांग मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

Ravi Sahu

Leave a Comment