Sudarshan Today
Other

इंदिरा कॉलोनी स्थिति आडियोटोरियम मे एम आई सी चेयरमैन की मीटिंग बुलाई गई प्रधानमंत्री मोदी जी का अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन्यवाद किया गया —महापौर 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :— आज नगर निगम के एम आई सी चेयरमैन की सभी पार्षद की नगर निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल ने बैठक ली जिसमे पिछले बार मेयर इन काउंसिल की बैठक निगम के द्वारा रखे प्रस्ताव को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया और विभिन्न निर्णय माननीय महापौर द्वारा लिए गए नगर निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेयर इन कौसिंल की गत बैठक दिनांक 21-10-2022, 13-12-2022, 16-03-2023, 01-04-2023, 02-05-2023, 05-07-2023, 11-09-2023,16-01-2024 में सम्पन्न कार्यवाही एवं लिये गये निर्णय अनुसार विभाग प्रमुखों द्वारा पालन किया गया और कार्य पूर्ण हो चुके है

अयोध्या उत्तर प्रदेश मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मान. प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया गया उल्लेखनीय है की माननीय प्रधानमंत्री जी को अयोध्या उत्तरप्रदेश में निर्मित श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 22/07/2023 एवं मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार वर्तमान में कार्यरत श्रीमती रवेका चिंचुरकर, श्रीमती शशीकला मालवीय एवं सुश्री छाया जानोरिया सामुदायिक संगठक दिनांक 01 अप्रैल 2018 के पूर्व से कार्यरत होने से इनका संविदा पदो की नियमित पदो से समकक्षता का वेतन निर्धारण किया गया

निकाय मे सामुदायिक संगठक के समकक्ष वार्षिक पुर्ननिर्धारित मासिक मानदेय दिनांक 01 अगस्त 2023 दिया जायेगा नवीन मानदेय दिया जायेगानगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल निगम के एम आई सी चेयरमैन श्रीमति संध्या राजेश शिवहरे, श्री भरत इंगले,श्री संभाजी सगरे,श्री महेंद्र इंगले,श्री धनराज महाजन,श्री रितेश दलाल,श्री अनिल विस्पुते,एजाज असरफी,निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त श्री शेलेष गुप्ता,सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख,कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी उपयंत्री गोपाल महाजन निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Related posts

तराना के कायथा में*शासकीय महाविद्यालय कायथा के गोद ग्राम मल्लूपुरा में विविध कार्यक्रमो का आयोजन

Ravi Sahu

संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने नर्मदा जयंती की प्रदेश के नागरिकों को दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

चना और मसूर के खेतों में भरे पानी से पीली पड़ गई फसल किसानो की चिंता बड़ी 

Ravi Sahu

सुश्री श्रीवास्तव ने किया सहायक संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आशाओं पर दबाव अनुचित दबाव डालने एवं प्रताडित करने से रोके जाने हेतु

Ravi Sahu

समय-सीमा की बैठक संपन्न सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों पर करें फोकस – कलेक्टर सुश्री मित्तल

Ravi Sahu

Leave a Comment