Sudarshan Today
Other

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आशाओं पर दबाव अनुचित दबाव डालने एवं प्रताडित करने से रोके जाने हेतु

सुदर्शन टूडे संवाददाता अनिल सोनी सारंगपुर

सारंगपुर।।प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये आशाओं पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। वाट्सएप में सारंगपुर की एक आशा का मैसेज के चलते इस गम्भीर समस्या की और आप का ध्यानाकर्षित करने के लिये यह पत्र लिख जा रहा है। आशा कार्यकर्ता सम्पर्क करने पर बताया कि उनका आशा पर्यवेक्षक सरिता दागों एवं सीएचजी राजेश खींची ने भी प्रयास किया इसके बाद भी एप खुल नहीं पा रहा था। तभी भी डीसीएम द्वारा आशा पर लगातार दबाव बनाया जा रहा। इस तरह की स्थिति बहुत सारी आशाओं की है. प्रशासनिक दवाव एवं अनुचित व्यवहार के चलते वे खुद परेशानी झेल रही है एवं अधिकाश आशायें प्रशासन के इस अनुचित व्यवहार के चलते तनाव में है। आशाओं का कहना है कि जिनके पास लैपटाप है वे भी काम नहीं कर पा रहे है उलेखनीय है कि विभाग की ओर से विभागीय कार्य के लिये एनईड मोबाईल खरीदी हेतु 7,000 रुपये की राशि दिया
गया है। इन मोबाइलों को सीमित क्षमता भी एक बड़ा कारण है। इसके अलावा नेटवर्क एवं एप की भी समस्या है। वैसे तो आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आशा कर्यकर्ता विभागीय का काम नही है। इसके बाद भी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आशायें कर रही है। कई जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये लोगों को मोटिवेट करने का कार्य आशायें कर रही है।लेकिन कुछ जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आशाओं से कराया जा रहा है। गम्भीर चिंता का विषय यह है कि इसमें आ रही समस्याओं को सुनने एवं समाधान करने के लिये अधिकारी तैयार नहीं है। अधिकारी केवल दबाव बनाने का काम कर रहे है। उन्हें केवल आयुष्मान कार्ड बनाने से मतलब है। अधिकारियों का यह रवैया अनुचित है। इस आशय की जानकारी संगठन द्धारा राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दिक्षित से आग्रह कर भेजी गई है कि (1) आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं का समाधान कराया जाये।
(2) आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आशाओं पर अनुचित दबाव एवं अभद्र व्यवहार को रोका जाये।
(3) आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शासन के स्तर पर पंचायतों में व्यवस्था किया जावे। इस संबंध मे विभागवार पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई हैं। मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश कार्यालय बीटीआर भवन, 13-ची पद्मनाभ नगर, भोपाल।राजगढ़ कलेक्टर, सहित विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,आशा ऊषा आशा सहयोगी द्धारा शिकायत भेजी गई हैं।

Related posts

28 अक्टूबर को दमोह आयेगी प्रियंका गांधी, विशाल आमसभा को करेगी संबोधित

Ravi Sahu

पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवा कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मनाया गया युवा दिवस

Ravi Sahu

लोहरदगा में खिदमते खल्क हाजी कमेटी ने उर्स मुबारक के मौके पर मजार पर की चादरपोशी

Ravi Sahu

चार दिवसीय सांस्कृतिक कला प्रशिक्षण वर्ग का पीथमपुर में शुभारंभ

Ravi Sahu

बुथ विजय अभियान के तहत रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 2 ल रंग साए चौक के समीप भाजपा झंडा को फहराया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment