Sudarshan Today
Other

जोरी में ताजदार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम का हुआ आयोजन

शकील अहमद। लोहरदगा

खास मेहमान मौलाना सिद्दीक हसन (झारखंडी बाबा) रहे मौजूद

लोहरदगा जिले जोरी गांव मस्जिद के समीप में ताजदार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें खास मेहमान के रूप से मौलाना सिद्दीकी हसन झारखंडी बाबा जामताड़ा से तशरीफ़ फ़रमा थे। वहीं मेहमानाने खुसूसी अब्दुल हन्नान चतुर्वेदी फैजुल उलूम जमशेदपुर के अलावा दिगर हस्तियां तशरीफ़ लाएं थे। जिसे कमेटी के ज़ानिब से फूल-माला बनाकर कर इस्तक़बाल किया गया। मौके पर मौलाना सिद्दीक हसन झारखंडी बाबा ने अपनी तकरीर में बुराइयों को रोकने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को दीनी के साथ दुनियांवीं तालीम भी जरूर दें। उन्होंने शादियों को आसान बनाने औऱ दहेज प्रथा पर रोक लगाने की अपील की औऱ अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ने की बात कही। प्रोग्राम में मौजूद आवाम झारखंडी बाबा के तकरीर से काफ़ी मोतासिर हुए। प्रोग्राम के दौरान शायरों ने अपनी सुनहरी आवाज में नातिया कलाम पेश किया और महफ़िल जमती गई। वहीं प्रोग्राम का नेकाबत नकीब आजाद फैजी द्वारा किया गया। प्रोग्राम को सफल बनाने में इमाम हाफिज जाहिद हुसैन मिस्बाही, कमेटी के सदर बबलू अंसारी, जॉइंट सदर कौसर अंसारी, सेक्रेटरी आसिफ़ अंसारी, जॉइंट सेक्रेटरी सद्दाम अंसारी, खजांची सलमान अंसारी, फिरोज अंसारी, इरफान अंसारी, मुनीर अंसारी, आसिफ अंसारी, फारूक अंसारी, अख्तर अंसारी, नेजाम अंसारी, नेजामुद्दीन अंसारी, नईम अंसारी, आशिक हुसैन, कबीर अंसारी, मनान अंसारी, अहमद अंसारी, इदरीस अंसारी, मनौवर अंसारी, हबीबुल अंसारी, इब्राहिम अंसारी, शाकिर अंसारी सहित अन्य लोगों का खास सहयोग रहा।

Related posts

वार्षिक स्नेह सम्मेलन में बुढ़ार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

Ravi Sahu

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

भोपाल के माता मंदिर चौराहे का नाम बदलकर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी किया जाए- ओबीसी महासभा-

asmitakushwaha

काउंसलर सौरभ जोशी ने स्वच्छ भारत अभियान सेक्टर 24 चलाया

Ravi Sahu

शहडोल संभाग के कमिश्नर एवं एडीजीपी ने रेंज डीआईजी, शहडोल के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा केन्द्रीय बल के साथ शहडोल शहर में किया फ्लैग मार्च एवं नुक्कड़ सभा

Ravi Sahu

अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी दल की लगातार कार्यवाही जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment