Sudarshan Today
NARMDAPURAM

आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कारवाई में 259400/रु की अवैध सामग्री जप्त

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नर्मदापुरम शहर में आबकारी दल द्वारा भीलपुरा एवं मदारवाड़ा के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही कर 42 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 200 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए | जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹28400/- है |   औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में ग्राम पारछा एवं नागपुर कला में कार्यवाही की गई। आरोपियों के विरुद्ध कायम प्रकरण 3 कायम जप्त सामग्री 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन इटारसी शहर में सूरजगंज और नाला मोहल्ला क्षेत्र में दविश देकर कुल 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 1050 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया । आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 प्रकरण कायम किए गए जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 113000-  कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार,राजेश साहू, के के पडरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आरक्षक मदन रघुवंशी नर्मदा प्रसाद मेहरा मनोज रघुवंशी गोपाल रघुवंशी रामदत्त शर्मा, विकास लोखंडे धर्मेन्द्र बारंगे, दुर्गेश पडरिया आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा | आबकारी टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी

Related posts

बड़े गई उत्साह से मनाया अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव

Ravi Sahu

नगर नर्मदापुरम् में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण

Ravi Sahu

रक्षाबंधन के अवसर पर ‘मुझे मेरे संकल्प याद है’ के तहत रक्षा सूत्र बंधन का दिलाया संकल्प

Ravi Sahu

समेरिटंस स्कूल में हुआ पौधरोपण

Ravi Sahu

राजकीय अतिथि संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने की मां नर्मदा माँ की पूजा 

Ravi Sahu

यूनिसेफ राष्ट्रीय समिति के सदस्यों और टीम का जिले में दौरा

Ravi Sahu

Leave a Comment