Sudarshan Today
NARMDAPURAM

राजकीय अतिथि संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने की मां नर्मदा माँ की पूजा 

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम्। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से लौट रहे उज्जैन के प्रसिद्ध संत राजकीय अतिथि संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानीय भक्तों ने महाराजश्री का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं अयोध्या से लौट रहा हूं। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में समस्त बाल्मिकी जनों की ओर से मुझे वहां आमंत्रित किया गया था। मैं उस अद्भुत क्षण का साक्षी बना। कार्यक्रम में अनेक साधु संत, विद्वान अनेक शामिल हुए। कार सेवकों की मेहनत का नतीजा है कि मर्यादा पुरषोत्त्तम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। इस देश में राम राज्य की स्थापना होगी, मर्यादा की स्थापना होगी। आशा है कि अब संपूर्ण देशवासी उसी परंपरा अनुसार चलेंगे। उन्होंने कहा कि हम मिलकर राम राज्य की स्थापना में सहयोगी बनें। देश में जो धर्म का माहौल बना है उसको सुरक्षित रखने में सहयोग दें। समस्त बाल्मिकी समाज को बधाई शुभकामनाएं। गोविंदा गोदरे ने बताया कि महाराजश्री से मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद बाल्मिकी जनों से मुलाकात की। इस अवसर पर पार्षद विमला चुटीले, धीरज बहुत्रा, उमेश बड़गूजर, दाताराम सगर सहित अनेक महिला पुरूष और बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

सीईओ ज़िला पँचायत द्वारा सिवनीमालवा की ग्राम पंचायतों किया गया भ्रमण      

Ravi Sahu

मिलावट के प्रति प्रभावी कार्रवाई के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाएं : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश पर्यटन ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान का 23 जुलाई को सिवनीमालवा में कार्यक्रम प्रस्तावित 

Ravi Sahu

समेरिटंस स्कूल हर आयोजन में शामिल गरबा महोत्सव में भी संग 

Ravi Sahu

पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Ravi Sahu

Leave a Comment