Sudarshan Today
NARMDAPURAM

यूनिसेफ राष्ट्रीय समिति के सदस्यों और टीम का जिले में दौरा

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम जिले के स्वास्थ्य विभाग की आमजन के लिए सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर टीम का दौरा टीम में स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका से यूनिसेफ की राष्ट्रीय समितियों के सदस्यों के साथ-साथ थाईलैंड, जिनेवा और दिल्ली कार्यालयों के यूनिसेफ अधिकारियों की एक टीम ने नर्मदापुरम जिले में दौरा किया। ये दौरा अति गंभीर कुपोषण के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम(सी सेम)पर चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरिक्षण के लिए किया गया। टीम ने पंजराकला गांव, ब्लॉक नर्मदापुरम ग्रामीण, जुझारपुर गांव, ब्लॉक केसला में आंगनवाड़ी केंद्रों और इटारसी में पोषण पुनर्वास केंद्र का दौरा किया और मध्य प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। मध्य प्रदेश सरकार, यूनिसेफ और एम्स भोपाल के साथ साझेदारी में गंभीर कुपोषण से पीड़ित बच्चों के जीवन में बदलाव ला रही है।टीम ने जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, आईएएस और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ललित डेहरिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डा दिनेश देहलवार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के वर्मा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, से मुलाकात की। टीम ने जिला कलेक्टर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और जिले में बच्चों और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए स्वथ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग से संयुक्त प्रयासों की सराहना की। टीम के साथ लिज्जा फ्रेडरिक लिज लॉरिन मिकी आदि अंतरराष्ट्रीय सदस्य थे यूनिसेफ दिल्ली से डा समीर पवार राहुल और राधिका जी थे भोपाल यूनिसेफ से मार्गरेट ग्वाडा, पुष्पा अवस्थी और डॉ. सुरेश परमार, एम्स भोपाल से श्री दीपक पाण्डेय मनोज सिंह चौहान मोनिका कौशल और प्रेम सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग से डा आर के चौधरी अधीक्षक इटारसी श्री सुनील साहू मीडिया प्रभारी एवं आशा कार्यकर्ता ,एम.पी. डब्लू एवम बाल विकास से श्री योगेश घाघरे सीडीपीओ केसला श्री प्रमोद गौर सीडीपीओ नर्मदापुरम और श्रीमती दीप्ति शुक्ला सीडीपीओ इटारसी आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related posts

मुख्यमंत्री कप एथलेटिक्स खिलाड़ियों को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया

Ravi Sahu

“संगीतमय श्री मद भागवत कथा भक्त हुए भक्तिमय 

Ravi Sahu

आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा पचमढ़ी महाशिवरात्रि मेला क्षेत्र अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही

Ravi Sahu

खजुराहो में राग बसंत की लय पर बना गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ravi Sahu

जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन एवं प्राकृतिक स्थल का भ्रमण हुआ एवं पुरस्कार वितरण

Ravi Sahu

अवयस्क बालिका के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास-

Ravi Sahu

Leave a Comment