Sudarshan Today
ganjbasoda

प्रशासनिक अमले ने रहवासी क्षेत्र में संचालित अस्‍थाई पटाखा दुकान सील की

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

हरदा के रहवासी क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विगत दिन हुए भीषण विस्फोट से कई लोगों की जान गई तो वही अनेक मकानों को नुकसान भी पहुंचा है। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐसी अवैध पटाखा फैक्ट्री, गोदाम, दुकान के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्षेत्रों की पटाखा फैक्ट्री व गोदामों का निरीक्षण कर सघन जांच की रिपोर्ट एक दिवस में जिला कार्यालय को भेजी जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि पटाखा फैक्ट्री व गोदामो में सभी प्रकार की सुरक्षा संबंधी उपायो का प्रबंधन हो रहा है कि नहीं, का निरीक्षण करें और इन गोदामो की वैधानिक स्वीकृति है कि नहीं एवं रहवासी क्षेत्रों के नजदीक है कि नहीं इत्यादि बिन्दुओं की सघन जांच कर उपरोक्त बिन्दुओं पर आधारित रिपोर्ट में उल्लेख कर जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। तो वहीं शासन के निर्देशनुसार विस्‍फोटक अधिनियम 884 एवं विस्‍फोटक अधिनियम 1908 तथा विस्‍फोटक नियम 2008 के तहत बासौदा तहसील के अंतर्गत स्‍थापित मैगजिन एवं अस्‍थाई पटाखा दुकानों का निरीक्षण किये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। प्राप्‍त निेर्देशानुसार ग्राम अम्‍बानगर, जीवाजीपुर/मेहरा व अन्य स्थित पटाखा दुकानों गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें एवं ओम फायर वर्क त्‍योंदा रोड गंजबासौदा की अस्‍थाई पटाखा दुकान सील की गई। साथ ही बासौदा अनुभाग अंतर्गत पार्टनर एकांत कुमार जैन, राकेश जैन, डॉॅ. संजीव जैन, दि‍ग्‍विजय चौहान (कासल्‍य इन्‍टरप्राईजेज अम्‍बानगर बासौदा)। पार्टनर राजेश जैन, रवि विश्‍वकर्मा, रितुराज जैन, सौदान सिंह (सुप्रभा ट्रेडिंग कंपनी ग्राम मेहरा)। पंकज जैन त्‍योंदा रोड गंजबासौदा। एंकात कुमार जैन एक्‍सप्‍लोसिव मेन रोड गंजबासौदा की नवीन अतिरिक्‍त गोडाउन का निरीक्षण व जांच की गई। संबंधित प्रोपराईटर की उपस्थिति में गोदाम में रखे स्‍टाक व दस्‍तावेजों की जांच अधिकारियों द्वारा की गई एवं दुकानों गाेेदामों को सील किया गया। उक्‍त कार्यवाही समय-समय पर जारी रहेगी। निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी विजय राय, तहसीलदार संदीप जायसवाल, अति. तहसीलदार अताउल्‍लाह खान, अति. तहसीलदार श्रीमति सविता पटेल और थाना प्रभारी शहर, थाना प्रभारी देहात शामिल रहे।

Related posts

विद्यार्थी परिषद ने पुलवामा के शहीदों की याद में किया पौधरोपण

Ravi Sahu

18 वर्षो बाद पुन: हुआ सांसद प्रत्याशी के रूप में शिवराज सिंह का नगर आगमन हुआ भव्य स्वागत, प्रबुद्ध जनों को किया संबोधित

Ravi Sahu

कथा मंच पर देवी अहिल्या के उद्धार की झांकी के हुए अद्भुत दर्शन

Ravi Sahu

यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 22 चालकों पर की चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

आशा उषा कार्यकर्ता संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल 26 वें दिन भी जारी अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं हो रही हैं प्रभावित कार्यकर्तायें हो रही है बीमार

Ravi Sahu

बासौदा ताइक्वांडो क्लब ने सागर में जीते 18 पदक

Ravi Sahu

Leave a Comment