Sudarshan Today
Other

खरगोन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध हथियार निर्माण कर सप्लाई करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले की गोंगावा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है ।पुलिस ने हथियार तस्कर से करीब 8 नग अवैध देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे और दो जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए है ,इसके साथ ही हथियारो का निर्माण करने वाली सामग्री को भी जप्त किया है । जब्त सामग्री का मूल्य एक लाख 60 हजार दो सौ रुपए बताया जा रहा है। दरअसल गोगावा थाने पर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल और कारतूस की खरीद फरोख्त करने वाले हैं। इसके बाद भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य और गोगावा थाना प्रभारी प्रवीण आर्य के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मूखबीर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी जहां से पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मोहन पिता अनोक सिंग टकराना सिकलीगर निवासी सिगनुर का होना बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से आठ नग देसी पिस्तौल, दो देसी कट्टे और दो जिंदा पिस्टल राउंड मिले पुलिस ने हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त की है ।खरगोन पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोहर बारिया ने बताया कि पकडे गए आरोपी के विरुद्ध हरियाणा में हत्या और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस उससे अन्य अपराधों के मामले में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि खरगोन जिले का ग्राम सिगनूर हथियार बनाने के नाम से देश भर में बदनाम है ।यहां से देश के अनेक प्रांतो में हथियारों की तस्करी की जाती है। इसको लेकर समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती रही है। यहां तक के अवैध हथियार निर्माण करने वालों के घरों को बुलडोजर चला कर जमीन दोज भी कर दिया गया है। बावजूद इसके हथियार तस्कर अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं।

Related posts

कांग्रेस नेत्री तान्या सालोमन ने उम्मीदवार प्रताप  सिंह लोधी के साथ किया जनसंपर्क

Ravi Sahu

मनाया गया वनविभाग द्वारा वन अनुभूति कार्यक्रम

Ravi Sahu

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

Ravi Sahu

यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

Ravi Sahu

पैसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण राजपुर में हुआ।

Ravi Sahu

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत, रो-रोकर परिजनो का हुआ बुरा हाल

Ravi Sahu

Leave a Comment