Sudarshan Today
talen

तलेन नरसिंहगढ़ सारंगपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो में अवेध क़ालोनीयों कीं भरमार।

मुकेश यादव 8878038801

कॉलोनाइजर द्वारा शासन के नियमों को ताक पर रखकर काटे जा रहे प्लांट

 

तलेन नगर तलेन में बिजली विभाग के पीछे कृषि भूमि पर पत्थर का रोड डालकर आवे तरीके से प्लाट काटे जा रहे हैं नगर में जोरों पर अवेद तरीके से कॉलोनी काटी जा रही हैं। इसी प्रकार सारंगपुर के पास ग्राम पंचायत निहाल में हाईवे रोड के यहां बिना अनुमति के कॉलोनी नाइजर द्वारा शांति विहार कॉलोनी काटी जा रही है कॉलोनाइजर ने इस कॉलोनी के निर्माण के पहले ना तो विकास शुल्क जमा किया और ना ही निर्माण की अनुमति ली तथा इन सबके बिना ही कॉलोनी में निर्माण कार्य किया जा रहा है और शासन को टैक्स की चपत लगाई जा रही है। इस प्रकार कॉलोनाइजरो के झासें में फंसने के बाद कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हुए परेशानियों का सामना करना पड़ता है । हमारे संवाददाता ने कॉलोनाइजर से कॉलोनाइजर लाइसेंस, टी एन सी नक्शा, विकास शुल्क रसीद, निर्माण की अनुमति आदि दस्तावेज मांगे, लेकिन कॉलोनाइजर राजू मंसूरी लगातार टालम – टोल करते रहे क्योंकि कॉलोनाइजर के पास कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं है इससे यह प्रतीत होता है कि शांति विहार कॉलोनी पुरी तरह से अवैध है । जिसकी सूचना ग्राम पंचायत निहाल के सरपंच ने एसडीएम संजय उपाध्याय को लिखित आवेदन देकर दी।वहीं सरपंच केसर सिंह ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शांति विहार कॉलोनी के कॉलोनाइजर द्वारा ग्राम पंचायत को इस निर्माण कार्य की कोई जानकारी नहीं दी और ना ही किसी प्रकार का विकास शुल्क जमा कराया । मुझे तो क्षेत्र के पटवारी द्वारा जमीन पर कब्जा दिलाने की बात बताते हुए जानकारी मिली। इसी विषय में एसडीएम संजय उपाध्याय ने भी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शांति विहार कॉलोनी की जमीन पूर्व में शासकीय भूमि थी जिसे शासन ने किसी फर्म को दे दी थीं और अब आगे इसके बारे में पटवारी द्वारा इसका भौतिक सत्यापन करवाकर संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा। गोरतलब हे कीं सारंगपुर में अवेध कालोनियों कीं भरमार हे नगर के अकोदिया रोड,आगर रोड़,तलेनी रोड,तारगंज सहित आसपास आधादर्ज़न कालोनी अवेध होकर अधिकारीयो कीं मिलीभगत से विद्यमान हे। उल्लेखनीय है कि नरसिंहगढ़ तहसील में आने वाले कस्बा तलेन में बिजली विभाग के पीछे कृषि भूमि पर प्लांट बेचे जा रहे हैं कृषि भूमि में रोड डालकर धड़ल्ले से प्लांट बेचे जा रहे हैं

Related posts

एसबीएस हाई सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट 

Ravi Sahu

विहिप बजरंग दल की जिला बैठक मे तलेन प्रखंड एवं नगर के कार्यकर्ताओं को मिली जवाबदारी

Ravi Sahu

तलेन सारंगपुर व आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां। की भरमार कृषि भूमि पर पत्थर के रोड डालकर काटे जा रहे प्लांट

Ravi Sahu

संस्कार कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल तलेन का प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Ravi Sahu

भाजपा के ही सरपंच कर रहे खुलकर भ्रष्टाचार घोटाले नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला

Ravi Sahu

9 अगस्त को तलेन में मनाया जाएगा आदिवासी दिवस बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment