Sudarshan Today
baitul

पुलिया क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित शासन को चुना लगने में लगे है कत्था खुद लगा रहे है

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

इसका जिमेदार माना जाए तो इंजिनियर सचिव की मिली भगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया 

 

बैतूल :- ग्राम पंचायत गुजरमाल में चार माह पूर्व बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिस मार्ग की पुलिया टूटी है उस मार्ग से ही ग्राम वासी अपने खेतों पर काम करने जाते हैं। उक्त मार्ग से ग्राम वासी मुलताई मुख्य मार्ग पर जाकर बसों से अन्यत्र पहुंचते हैं। ग्राामवासियों का कहना है कि गुजरमाल गोरखनाथ मंदिर एवं मुलताई मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया टूटने से आवागमन बाधित हुआ है । पुलिया की लेयर उपर से टूट चुकी हैं। जाने अनजाने भारी वाहन उस रास्ते से गुजरेंगें तो दुर्घटना संभावित हैं। क्योंकि उस मार्ग पर वेयरहाउस भी है। जहां किसान अपनी उपज को सुरक्षित रखते हैं। पुलिया का टूट जाना बताता है कि निर्माण में पंचायत एजेंसी द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं। पंचायत एजेंसी के अलावा अधिकारी भी बराबरी के जवाबदार हैं। ग्राम वासियों ने बताया कि पुलिया 28 जनवरी 2024 को क्षतिग्रस्त हो गई है और मात्र चार माह पूर्व बनी थीं। इतने कम समय में पुलिया का क्षतिग्रस्त होना गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया जाने की ओर संकेत करता है। भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वे मालामाल हुए जा रहे हैं। शासन का पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। पंचायत पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के रूपयों की लूटपाट मची हैं। ग्राम वासियों ने संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है ।

Related posts

विधायक चौहान के गले लगते ही रो पड़े शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

मंदिर में पंखा भेंट कर, महाप्रसाद का वितरण कर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने ताप्ती तट पर संविदा नीति का किया तर्पण

Ravi Sahu

जिले में दो कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की चुनावी रणनीति है जिसे गुटबाजी ना समझे मिडिया प्रभारी श्री गुप्ता

Ravi Sahu

नौ दिवसीय मां अन्नपूर्णा शिव महापुराण का हुआ समापन

Ravi Sahu

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

Ravi Sahu

Leave a Comment