Sudarshan Today
Other

किस्को में इस्लाहे उम्मत कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारे हफ़्फ़ाज प्रोग्राम, 5 हाफ़िज के सरों पर हुई दस्तारबंदी

लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत किस्को बाज़ार टाँड़ के समीप में अराकिने जलसा नौजवान कमेटी किस्को के जनिब से इस्लाहे उम्मत कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारे हफ़्फ़ाज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें खास मेहमान के रूप से पीर-ए-तरीकत रहबरे शरीअत सैय्यद शाह हजरत नुमान अहमद कलामी कादरी तशरीफ़ फ़रमा थे। वहीं मेहमानाने खुसूसी हजरत अल्लामा मुफ्ती शमसुदीन मकराना राजस्थान और हजरत अल्लामा मुफ्ती सैय्यद मुकीमूर्रहमान साहब यूपी एवं शहंशाहे तरन्नुम मोहम्मद अली फैजी यूपी और नकीबे अहले सुन्नत हजरते हाफिज जमाल अख्तर पलामवी के अलावा दिगर हस्तियां तशरीफ़ लाएं थे। इसके अलावा जलसे प्रोग्राम में लोहरदगा पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां भी पहुंचे। जिसे कमेटी के ज़ानिब से पगड़ी-पोशी कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसपी ने ओलमाओ की तकरीर की सराहना करते हुए कहा कि सबसे बड़ी इंसानियत है, लोगों की सेवा सबसे बड़ी पुण्य का काम औऱ यहीं इंसानियत भी है। उन्होंने बुराइयों को रोकने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को दीनी के साथ दुनियांवीं तालीम भी जरूर दें। उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करने कही भी जाना पड़े तो जा कर तालिम हासिल करें, अपने बच्चे औऱ बच्चियों को नहीं बढ़ाएंगे तो कॉम्पिटिशन के जमाने में पीछे छूट जायेगे। साथ ही कहा नशापान जैसे बुराइयों को नहीं रोकने पर बुरी आदतों की लत से बुराइयों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने शादियों को आसान बनाने औऱ दहेज प्रथा पर रोक लगाने की अपील की औऱ अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी आपसी विवादों को बैठकर सुलझाएं, नहीं तो इससे पैसे औऱ समय की बर्बादी होती है और बड़ी कोई भी क्राइम हो तो पुलिस को सूचना जरूर दें, इस पर त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मज़हबों के साथ आपसी भाईचारगी बनाएं रखने की भी अपील की। वहीं एसपी की बातों से आवाम काफ़ी मोतासिर हुए। इससे पूर्व जलसा प्रोग्राम का शुरुआत कुरआन की तिलावत कर की गई। प्रोग्राम के दौरान शायरों ने अपनी सुनहरी आवाज में नातिया कलाम पेश किया और महफ़िल जमती गई। मौके पर प्रोग्राम के ओलमाओं ने अपनी तकरीर में दिनी व दुनियावीं बातें पर तरकीर की। साथ ही समाज के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल जैसे संस्थान खोलने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सभी मज़हब का भी ख्याल ऱखने की बातें कही औऱ बुराइयों को रोकने के साथ विशेष कर शिक्षा को बढ़ावा देने पर बातें की गई। साथ ही शिक्षा प्राप्त का सभी क्षेत्र में आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर मरकजी दारूल उलूम अहले सुन्नत मिस्बाहुल उलूम किस्को के 5 हाफिज ए कुरान मो. नेजाम अंसारी, मो. अरबाज अंसारी, मो. कलाम अंसारी, मो. शकील अंसारी व मो. आजाद अंसारी के सरों पर खास मेहमान के हाथों दस्तारबंदी कर हाफ़ीज़ का सनद दिया गया। वहीं जलसा प्रोग्राम को सफल बनाने में अलीम-ओलमाओं के साथ नौजवान कमेटी वगैरह का खास सहयोग रहा।

Related posts

भागवत कथा के शुभारंभ पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Ravi Sahu

स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण को प्राथमिकताओं में सम्मिलित करें – डॉ. सिडाना नगरीय निकायों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

Ravi Sahu

काउंसलर सौरभ जोशी ने स्वच्छ भारत अभियान सेक्टर 24 चलाया

Ravi Sahu

*ग्राम रेणुकाखापा में पति-पत्नि के दौहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

manishtathore

यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला बैठक पचोर में सम्पन्न हुई।

Ravi Sahu

Leave a Comment