Sudarshan Today
BODA

रंगा रंग कार्यक्रम के साथ मना गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकंडरी बोड़ा स्कूल का वार्षिकोत्सव

सुदर्शन टुडे (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)

बोड़ा:- गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल बोड़ा में वार्षिक उत्सव विगत दिवस को विद्यालय परिसर में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि पूर्व सीएमओ बद्रीलाल यादव, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वरका प्रसाद राठौर , संतोष पाटीदार,माखन जाटव, स्कूल डायरेक्टर विक्रम यादव,मुकेश जयसवाल, प्राचार्य घनश्याम जयसवाल ने सयुक्त रुप से मां सरस्वती , भारत माता की पूजा अर्चना कर वा दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। बच्चो ने डांस, नाटक, बच्चो ने देश की वर्तमान स्थिति पर एक नाटक प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव में बेहतर खेल जैसे खो – खो, कैरम, कबड्डी, क्रिकेट, फूट बाल,शिक्षा, क्लास रूम डिसिप्लिन, बेस्ट अएटेंड्स, ड्रेस कोड, आदि पर गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल परिवार की ओर से शील्ड वा मैडल और प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पूर्व सीएमओ बद्रीलाल यादव , संचालक विक्रम यादव, मुकेश जायसवाल प्राचार्य घनश्याम जायसवाल ,शिक्षक साथी भगवान सिंह सोनगरा, सतीश राठौर, कमल राठौर, दिनेश वाल्मीकि, दीवान राजपूत, विष्णु विश्वकर्मा, भगवान सिंह राजपूत, संतोष पाटीदार, योगेश राजपूत, प्रकाश राजपूत, रामबाबू राजपूत, दीपक राजपूत, दीपक राठौर, श्याम सुंदर राजपूत, उमाशंकर शर्मा , मोहन रुहैला,सुनील वर्मा, राहुल गोस्वामी,रेखा जायसवाल, आरती महेश्वरी, पिंकी मीणा, टीना प्रजापति, पायल प्रजापति, आरती वर्मा, पूजा नेमा , प्रेरणा नेमा, पायल वर्मा, पायल वैष्णव, रक्षा वैष्णव, सोना राठौर, किरण यादव, आरती अहिरवार, पिंकी प्रजापति, निकिता राजपूत आदि शिक्षाको सहित बालक बालिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन योगेश राजपूत ओर आभार व्यक्त घनश्याम जयसवाल ने माना।

Related posts

रांगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश छात्राओं ने लिखे जागरूकता स्लोगन

Ravi Sahu

शोक संवेदना : बोड़ा में पूर्व पार्षद के पति के निधन पर जताया विधायक मोहन शर्मा दादा ने शोक

Ravi Sahu

श्रीयांश राठौर ने 10 वी में हासिल किये 82प्रतिशत

Ravi Sahu

संस्कार विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा उत्कृष्ट

Ravi Sahu

क्षत्रिय राजपूत विकास संगठन म. प्र. के तत्वधान में प्रतिभा सम्मान एवं मिलन समारोह बोड़ा में सम्पन्न*

Ravi Sahu

कर्मचारी महासंघ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय सफाई संघ कर्मचारियों ने की पत्रकारवार्ता आयोजित कर दी मांगो की जानकारी, लगाए नारे

Ravi Sahu

Leave a Comment