Sudarshan Today
Other

स्वाभिमान के धनी व्यक्ति थे श्री तिवारी- स्वाती

करेली – प्रतिबर्षनुसार इस बर्ष भी वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, और साहित्यकार स्वर्गीय पंडित महादेव प्रसाद तिवारी की स्मृति में स्थानीय सामुदायिक पंडित विद्या प्रसाद गुरु वृद्ध आश्रम व्याख्यान माला को मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर स्वाति चंदोर कर ने व्याख्यान माला में वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब मनुष्य व्यक्ति का पुण्य स्मरण होता है यही पूरे जीवन के कार्य करने की पद्धति को दर्शाता है l जीवन की सार्थकता तभी रहती है जब उसके न रहने के बाद भी याद किया जाए l श्री तिवारी बहुत अच्छे मनुष्य ही नहीं बल्कि मातृ भूमि के भी उपासक थे l में आयोजन कर्ता यो को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई देती हूं l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा गांधी महाविद्यालय करेली के प्राचार्य डॉ यू एस परमार द्वारा कहां गया कि साहित्यिक कार्यकम स्मृति में युवा विचार मंच के माध्यम के द्वारा तूती की आवाज की पंक्तियां समर्पित करता हूं l वह हमेशा कहते थे कि अपनी बात को किस तरह से रखना है यह जानकारी होना चाहिए l मेरी बस्ती के लोग मुझे आफतालून कहते हैं l श्री परमार ने तूती की आवाज की पंक्तियां और अफलातून की पंक्तियों की विस्तृत व्याख्या की गई,l इस अवसर पर उपस्थित विद्वान वरिष्ठ शिक्षाविद ताराचंद पाराशर, डाक्टर राजेंद्र सिंह किलेदार, डाक्टर विश्वनाथ सोनी, डॉक्टर अनंत दूबे, साहित्यकार अजय तुलसी, वरिष्ठ साहित्यकार बाबूलाल दुबे, समाजसेवी जगदीश मिश्रा पत्रकार अमित जैन के आदि के,द्वारा व्याख्यानमाला में अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री तिवारी जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला l इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक विपिन फौजदार द्वारा स्वर्गीय पंडित महादेव प्रसाद तिवारी के रचनाओं का वाचन किया गया, इस अवसर पर करेली नगर के वयोवद्ध शिक्षाविद समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल एवम् आदर्श जीवन शैली जीने वाले चन्द्रभान जी चौबे का शाल श्री फल देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन रिंकू छाबड़ा एवम् मयंक साहू द्वारा किया गया,कार्यक्रम में नगर एवम् जिले के सम्माननीय नागरिक अभीते

द्र नारोलिया, प्रताप सिंह पटेल नरसिंहपुर, करेली के प्रकाश पेठिया, महेश चौरसिया भोले जी, श्रीमती श्रध्या दुबे, राजकुमार उपाध्याय, कमलकांत मिश्रा, रामकुमार नेमा, केशव रघुवंशी, शिवदयाल तिवारी नेतराम कोरव, राजाराम रघुवंशी, अजय नेमा, संजय नेमा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे l आमंत्रित आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्वर्गीय पंडित श्री तिवारी के सुपुत्र गुरु चरण सवारी, अनिल तिवारी के द्वारा किया गया l

Related posts

विकास खंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता

Ravi Sahu

गांव चले अभियान को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

Ravi Sahu

नोहटा में दूसरे दिवस नोहलेश्वर महादेव पर्व पर नृत्य और गायन की प्रस्तुतियो ने बांधा समां राज्यमंत्री रहे उपस्थित

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा ने अपर कलेक्टर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

शासकीय अस्पताल रांझी के डॉक्टरों की लापरवाही

Ravi Sahu

माँ राजराजेश्वरी के दरबार में दिव्य ज्योति कलश,जवारे की स्थापना आज..

Ravi Sahu

Leave a Comment