Sudarshan Today
Other

ओबीसी महासभा ने अपर कलेक्टर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।

सुदर्शन टुडे डिंडोरी,

सोमवार के दिन ओ बी सी महासभा की जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम जिला अध्यक्ष अनिल पनेरिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया,जिसमे उन्होंने ओ बी सी वर्ग के छात्र – छात्राओं की समस्याओं को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन का ध्यानाकर्षण ओ बी सी समुदाय की ओर किया गया है की आदिवासी अंचल में ओ बी सी समुदाय भी निवासरत है।बावजूद इसके ओ बी सी छात्र – छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय में अध्यन करने के लिए एक भी छात्रावास व्यवस्थित रूप से संचालित नही है। जिसके चलते छात्र – छात्राएं अध्यन नही कर पा रहे हैं।पत्र में स्पष्ट उल्लेख है की जिले में ऐसे अनेकों विद्यार्थी है जो आर्थिक अभाव में अध्यन करने से वंचित है

नाम मात्र के लिए बनाए गए छात्रावास — पत्र का अध्यन करने उपरांत यह निष्कर्ष सहज ही निकाला जा सकता है की जिले में ओ बी सी छात्रावास तो बने है,लेकिन उनका उपभोग ओ बी सी वर्ग नही कर पा रहा।और इसी आधार पर ओ बी सी महासभा ने मांग की है की आई टी आई के पास बना ओ बी सी छात्रावास मेस के साथ ही सारी व्यवस्थाओं के साथ संचालित किया जाए ।वार्ड क्रमांक दो में ओ बी सी वर्ग के लिए बनाए गए छात्रावास का उपयोग संस्कृत विद्यालय के लिए किया जा रहा है,जिसमे तमाम सुविधाओं के साथ ओ बी सी छात्रावास संचालित किया जाए। कन्या परिसर में ओ बी सी छात्राओं के लिए सीटें निर्धारित की जाएं। एकलव्य विद्यालय में ओ बी सी छात्रों के लिए सेट रखा जाए एवं जिले में नवीन ओ बी सी छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएं।

Related posts

पीथमपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत 

Ravi Sahu

निर्वाचित होने पर जबेरा विधायक ने जागेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन उपरांत बनवार में निकाला विजय जुलूस

Ravi Sahu

आचार्य श्री जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर आज होगी ‌बिन्यांजलि सभा 

Ravi Sahu

खेरापति मंदिरों में उमड़ी भीड़ लगाया भोग

Ravi Sahu

हंसाबेन राठौड़ ने 57 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुस्ती मे रजत पदक जीता

Ravi Sahu

शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी नरेंद्र पाल सिंह मनु 

Ravi Sahu

Leave a Comment