Sudarshan Today
Other

युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी, नमो नवमतदाता सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में आयोजित नमो मतदाता सम्मेलन की कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा दमोह द्वारा जिला भाजपा कार्यालय सहित जिले की चारों विधानसभा में मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जिसके अंतर्गत जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में भाजपा जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा के प्रभारी पंडित सतीश तिवारी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत यादव, भाजपा जिला आईटी सेल प्रभारी रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में नगर के सैकड़ो युवाओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव के माध्यम से सुना।

नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है और इन्हीं बदलावों के बीच नवमतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। मोदी ने कहा कि यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले 25 साल का कालखंड दो वजहों से बहुत अहम है। पहला, आप सभी ऐसे समय में मतदाता बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण हैं।’’ प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि अगले 25 साल में उन्हें अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन 25 वर्षों में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में जिले, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले सारे चुनाव में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी। आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हुए जिनकी उम्र स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेते हुए 18 से 25 के बीच थी और उनके नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपके सामने भी एक ऐसा ही मौका है विकसित भारत के ‘अमृत काल’ की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने का। कैसे लिखा जाए यह आपको तय करना है।’’मोदी ने कहा कि अगले कुछ सालों में भारत अंतरिक्ष, रक्षा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे कई क्षेत्रों में कहां पहुंचेगा यह युवाओं पर निर्भर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गति, हमारी दिशा, हमारा रुख कैसा होगा, इसका एक बड़ा माध्यम मतदान ही होगा। भविष्य के भारत में आपके लिए संभावनाएं कैसी होंगी इसकी जिम्मेदारी उन लोगों पर होगी जो इस कालखंड में देश की व्यवस्था संभालेंगे। ऐसे में लोगों का सही चुनाव हो, यह जिम्मेदारी नौजवान मतदाताओं पर है।प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए जरूरी है कि वे भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट दें। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए याद रखिएगा। आपका एक वोट और देश के विकास की दिशा, दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा, भारत में तेज सुधारों की गति को और तेज गति देगा तथा भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा।’’

Related posts

काग्रेस आइटिसेल विभाग में, रामचन्द्र कासडे ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

Ravi Sahu

बुंदेली दमोह महोत्सव की प्रतियोगिताओं के ऑडिशन 15 और 16 फरवरी से शुरू

Ravi Sahu

विदिशा कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आज फिर एक किसानों ने किया चक्का जाम

Ravi Sahu

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला सचिव पूर्व प्रधान मो रजी़ का इलाज के दौरान निधन

Ravi Sahu

बिजावर में दुबारा हुई ट्रैक्टर की घटना 

Ravi Sahu

मप्र के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दर्शन करने के लिए पहुंचे बागेश्वर धाम

Ravi Sahu

Leave a Comment