Sudarshan Today
Other

स्वामी श्री श्रवणानंद जी के मुखारबिंद से किया गया कथा का रसपान

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह 

दमोह- आज श्रीमद् भागवत कथा भक्ति यज्ञ की शोभा यात्रा शामलाधीश प्यासी मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल विजयनगर पहुंची। कथा के प्रथम दिवस आनंद वृंदावन से पधारे परम पूज्य स्वामी अखंडानंद सरस्वती जी के परम कृपापात्र स्वामी श्री श्रवणानंद सरस्वती जी ने बताया कि समय परिवर्तित होता है तो समस्याओं को भी जन्म देता है और संसार में जिन समस्याओं का जन्म होता है उसका समाधान भी होता है। संसार की समस्त समस्याओं का समाधान परमात्मा के पास है या महात्मा के पास है देवर्षि नारद जैसे महापुरुष उस समय समाज के शुभचिंतकों में एक थे। यदि आधुनिक भाषा में कहा जाए तो निश्चित रूप से वे एक सर्वश्रेष्ठ पत्रकार थे । विश्व के यदि प्रथम पत्रकारों में किसी का नाम लिया जाए तो देवर्षि नारद जी । उन्होंने संसार की समस्याओं को देखा, तीर्थ की समस्याओं को देखा,संतों की समस्याओं को दिखा, समाज की समस्याओं को देखा परिवार की समस्याओं को दिखा खोज के लिए निकले किंतु उसका समाधान यदि किसी के पास मिला तो संतो के पास मिला। संतों ने ही उसका समाधन दिया और उस समाधान का नाम है सत्संग, ज्ञान यज्ञ । ज्ञान यज्ञ ही हर समस्या का समाधान है , पतित से पतित व्यक्ति भी परमात्मा को प्राप्त कर सकता है उसका अधिकार है परमात्मा से मिलना। गोकर्ण जी महाराज ने धुंधकारी जैसे प्रतीत को भी परमात्मा से मिला दिया सत्संग के माध्यम से ज्ञान यज्ञ के माध्यम से। पुरुषार्थ करने के बाद भी कई बार व्यक्ति को समस्या का समाधान नहीं मिल पाता है । देवर्षि नारद जी महाराज ने वेदव्यास जी महाराज को भी समस्या का समाधान दिया । वह भी समाधान सत्संग ही था, व्यक्ति के जीवन में सत्संग मिलता है तो निश्चित रूप से उसका उद्धार होता है दुख से छुटकारा होता है। परमात्मा की शरण जाने के बाद भी समस्याएं आती रहेगी किंतु संतों से उसका समाधान होता रहेगा यह राजर्षि परीक्षित के चरित्र से सीखने लायक है कभी भी प्रमाद युक्त मत बनो , प्रमाद ही मृत्यु है और यदि कोई अपराध हो भी जाए तो खड़े होकर के चलना सीखो उसका भी समाधान मिलेगा। हार कर मत बैठो जो हार जाता है वो हरि तक कभी नही पहुंचता है, और जो नहीं हारता है उसका हाथ हरि पकड़ करके चलता है। हरो मारो मत सदा बढ़ते रहो यही मानव जीवन का लक्ष्य है। और यही भागवत सिखाता है।

Related posts

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक उमाकांत शर्मा पहुँचे लटेरी,

Ravi Sahu

सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व

Ravi Sahu

एकता परिषद भीमपुर ब्लॉक द्वारा चलाया जा रहा है वन अधिकार जागरूकता अभियान

rameshwarlakshne

सरोज पाण्डेय का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक – ज्योत्स्ना महंत मैं तो पति के मार्गदर्शन में चलती हूं, सरोज किसके कहने पर…?

Ravi Sahu

किस्को में ससमय प्रखण्ड औऱ अंचल के अधिकारी व कर्मी का नहीं पहुँचना, चुनाव बना बहाना

Ravi Sahu

अधूरे सड़क निर्माण से रहवासियों में आक्रोश,पुतला फूंक कर जताया विरोध

Ravi Sahu

Leave a Comment