Sudarshan Today
pachour

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में विगत दिवस उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दिनांक 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला श्रृंखला में 17 जनवरी को स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों, जनभागीदारी सदस्यों एवं स्टाफ ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश चंद्र भूरिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 19 जनवरी को “रामराज की अवधारणा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता 20 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता एवं 22 जनवरी को बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जावेगा प्राचार्य प्रोफेसर आरके गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि श्रीराम धाकड़ के मार्गदर्शन में एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर श्रीराम जटिया रेड क्रॉस प्रभारी रविंद्र मेवाड़ा पर्यटन क्लब प्रभारी डॉक्टर दिलीप गर्ग मानक क्लब प्रभारी सुश्री अर्चना लोधी एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की इस अवसर पर स्टाफ सदस्य डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह यादव डॉ छोटूराम सेन डॉ जितेन्द्र धार्वे राजेश जोशी महेश सोनी नारायाण अहिरवार सुश्री अर्चना लोधी डॉ संजयसिंह रावत संतोष प्रजापति दीपक मानव डॉ. राकेश परमार श्रीमती मानसी दांगी श्रीमती पूजा पाटीदार आर.के.पाटीदार, आर.के.पुष्पद, विजयवर पाटीदार, विकास चौहान, निर्मल नागर, हुकुमचन्द जाटव, नारायण घावरी, रमेशचन्द्र कोबार, श्रीमती भगवती भिलाला, विनोद अहिरवाल, घनश्याम जांगड़ा सहित समस्त स्टॉफ एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

आज जिला न्यायालय, राजगढ़ में रक्तदान शिविर होगा आयोजित।

Ravi Sahu

श्री राम कथा में राम जन्मोत्सव मनाया दाता के घर ही विधाता जन्म लेता हैं, पंडित श्याम मनावत

Ravi Sahu

सीएम राईज स्कूल मऊ में वर्ष 2024 25 हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। 

Ravi Sahu

निरक्षरता दर में कमी लाने प्रौढ़ शिक्षा को दिया जा रहा बढ़ावा, नव भारत साक्षरता अभियान में हुई परीक्षा

Ravi Sahu

मालवा माटी के सपूत नायक हरिओम गुर्जर को सेना मेडल से नवाजा गया।

Ravi Sahu

पी.सी पब्लिक स्कूल सरेड़ी में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

Leave a Comment