Sudarshan Today
Other

संपूर्ण जिले में चल रही गायत्री महायज्ञ की श्रृंखला’व्यसन मुक्ति रैली निकाल कर किया जा रहा जनजागरण’

राजेश पटेल

तेंदूखेड़ा- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापिका वंदनीय माता जी भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप के जन्मशताब्दी वर्ष 2026के उपलक्ष्य में गृहे गृहे गायत्री उपासना ग्रामे ग्रामे यज्ञ की श्रंखला के अंतर्गत संपूर्ण जिले में गायत्री महायज्ञ,दीपयज्ञों और विचार गोष्ठी के माध्यम से व्यसन मुक्त समाज निर्माण का संदेश देते हुए सत्प्रवृत्तियां संस्कार बान बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।12जनवरी को विशाल कलशयात्रा के साथ दो दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है वहीं ग्राम देवरी राजमार्ग में आगामी 22 जनवरी से पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।21 जनवरी को कलशयात्रा के साथ रात्रि सात बजे से आध्यात्मिक कविगोष्ठी 22जनवरी को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक गायत्री यज्ञ दोपहर 2 बजे से गुरुदेव का संदेश शाम 5 बजे से विशाल दीप यज्ञ 23जनवरी को प्रातः 8बजे से यज्ञ आहुति तथा दोपहर 12 बजे से वैदिक संस्कार पुंश्वन, अन्नप्राशन ,विद्यारंभ,मुंडन मंत्र दीक्षा आदि संस्कार निशुल्क संपन्न कराये जायेंगे। पूर्णाहुति महाप्रसादी के उपरांत समापन होगा। आगामी 28जनवरी से लोकीपार में वृहद स्तर पर 24कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न संस्कारों को निःशुल्क दीक्षा दी जाएगी

Related posts

एमआरएम के राष्ट्रीय सहसंयोजक की अगुवाई में नवनियुक्त डीडब्ल्यूओ को किया गया सम्मानित

Ravi Sahu

एसडीएम बारिया उत्कृष्ट कार्य के लिए भोपाल में होंगे सम्मानित

Ravi Sahu

विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन संजय गांधी नगर कानपुर में किया गया

Ravi Sahu

महा‍महिम राज्यपाल म0प्र0 ने एडीजीपी डी.सी. सागर को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए किया सम्मानित 

Ravi Sahu

*सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे युवाओ के द्वारा सेलेब्रेसन।* सुदर्शन टुडे हरसूद संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी *हरदा – (कायदा)* – सिनर्जी संस्थान पिछले अठारह वर्षो से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो मे कायदा क्षेत्र मे हसिये पर रहने वाले व वनाचंल,पिछडे,आदिवासी युवाओ के विकास पर कार्य कर रही है। सिनर्जी संस्थान के युवालय प्रोग्राम के द्वारा सिनर्जी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर युवा समूह के युवाओ को एकत्रित कर सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे केक काटकर सेलेब्रेट किया गया। साथ ही सभी युवा साथियो को सिनर्जी संस्थान की शुरूआत कैसे कहा से हुई व वर्तमान मे कहा कहा कार्य कर रही है। व साथ ही युवालय की प्रक्रिया से अवगत कर सभी युवा साथियो ने धूमधाम से मूल्य आधारित डांस व नाटक प्रस्तुत किया। कुछ युवा साथियो ने युवालय के अपने अनुभव साझा किए जिसमे उन्होने इस युवालय की यात्रा से जुडकर अपने आप मे बदलाव मेहसूस किया है। इस प्रोग्राम मे कायदा क्षेत्र के अलग – अलग 10 गॉव -बोरपानी,जडकउ,डेहरिया,कैली,रवागं,चॉन्दियापुरा,कुमरूम,चन्द्रखॉल,खोडेबोडे,मरापाडोल से युवाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया।इस प्रोग्राम मे युवालय टीम से श्रीचन्द्र पवार,अदूप कास्दे व गौरीशंकर अखण्डे उपस्थित रहे।

Ravi Sahu

भागवत कथा के शुभारंभ पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment