Sudarshan Today
rajgarh

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में हुई विकास कार्यो की समीक्षा।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

समूचे जिले में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हों – राज्यमंत्री पंवार 

 

राजगढ ।जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार एवं प्रदेश के (स्‍वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल, नरसिंहगढ विधायक श्री मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पर्वत लक्ष्मीनारायाण यादव सहित साधारण सभा के सदस्य मौजूद थे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्रीद्वय द्वारा जिले में संचालित विकास कार्यो की जानकारी ली गई। साथ ही कहा गया कि बिना किसी भेदभाव के समूचे जिले में विकास कार्यो की स्वीकृति में क्षेत्रवार संतुलन रहे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा के दौरान स्वीकृत सडकों के कार्य को तत्परता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि सडक कार्य में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर सख्ती की जाए। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सडक निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए। जिले में निर्मित हो रही सिंचाई परियोजनाओं के डूब क्षेत्र में जो सडके आ रही है, उनके परिवर्तित मार्ग निर्माण के प्रस्ताव अभी से तैयार किए जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा गया कि जिले में रिक्त चिकित्सकों के पदों की पूर्ति के प्रयास लगातार हो। आम जन को समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। प्रसूति के मामलों में आवश्‍यक होने पर ही रेफर किए जाए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की भी जानकारी दी गई। जल निगम की समीक्षा के दौरान पेयजल उपलब्ध कराए जाने वाले गांवो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी से कहा गया कि सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता में किसानों को असुविधा न हो। बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें न मिले। बैठक में जिले के विकास से संबंधित अन्य मुददों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल ने विकास कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Related posts

विद्यार्थियों एवं स्टॉफ ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली ।

Ravi Sahu

एजे पावर को हराकर सीएसके ने जीता फाइनल मैच।

Ravi Sahu

रबी वर्ष 2022-23 में चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन 28 तक

Ravi Sahu

विद्यार्थी परीक्षा को परीक्षा पर्व के रूप में मनाए

Ravi Sahu

प्रदेश में एमकेपीएमयू का सर्वश्रेष्ठ काम: श्री राजोरिया को प्रदेश मेें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

Ravi Sahu

निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध इमरजेंसी में लेनी होगी विभाग के साथ ही एसडीएम से परमिशन।

Ravi Sahu

Leave a Comment