Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नगर में, विधायक ने जनता की समस्याओं को हल करने के दिए निर्देश

माचलपुर :- (प्रदीप बंसल)

भारत सरकार द्वारा निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को जिले में नगर परिषद स्तर की शुरुवात नगर के नवीन झंडा चौक से हुई । कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने की
इस अवसर कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद भाजपा अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, विधायक हजारीलाल दांगी वा नगर परिषद अध्यक्ष गीताबाई मालवीय सहित पार्षद नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी नगर वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिऐ शिविर आयोजित किया गया । उक्त शिविर में भाजपा अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बदलते भारत की तस्वीर उपस्थित लोगो के सामने रखते हुऐ मोदी की योजना हर उस व्यक्ति तक पहुंचे ये सुनिश्चित हो चाहे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा वही केंद्र की हर योजना लोगो तक पहुंचे इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी ने उपस्थित लोगो बताया आप हर समस्याओं का आवेदन इस शिविर में जिससे त्वरित लाभ मिल सके आज इस बात से अंदाज लगाओ की एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना कितनी सारी योजना गांव गरीब और किसान के लिऐ बनाई आप लोगो ने मुझे आशीर्वाद देकर आपका चौकीदार बनाया में आपके बीच रहकर सेवा करूंगा इस मौके पर विधायक दांगी ने शिविर में आई कन्या हाई स्कूल की छात्राओं के हायर सेकंडरी तक स्कूल करवाने वा पेयजल की व्यवस्था के आवेदन लेकर आश्वस्त किया की ये शीघ्र स्कूल हायर सेकंडरी तक करवायेगे साथ सीएमओ चौबीस घंटे वाले नल लगाने को कहा वही विद्युत से संबंधी समस्याओं के लिए त्वरित विद्युत मंडल कनिष्ठ यंत्री नरेंद्र गायरी को निर्देशित किया इस अवसर स्वा सहयता समूह की महिलाओं को लोन की स्वीकृति चेक दिए,उज्ज्वला योजनाओं के कनेक्शन वितरण करते हुऐ दांगी ने नगर को पेयजल योजना को कुंडलिया डैम से शुरू करवा दिया जिससे उपस्थित लोगो में खुशी का इजहार किया इस मौके पर दांगी ने उपस्थित जनों को शपथ दिलाई इसके पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष हनुमान पाटीदार,रामगोपाल खंडेलवाल, मुकेश राठौर ने भी संकल्प यात्रा पर लोगो को संबोधित किया इस मौके पर अलग अलग विभाग टेबल लगे थे जहा आवेदन लेकर उनका निराकरण किया जा रहा था शिविर में अर्जुन सिंह पवार,अनिल मोदी, पवन राठौर, धीरपसिंह लसूलडीया, चंद्रशेखर मारू,रामलाल गुर्जर, पवन दांगी,शिवप्रसाद गुजराती, कालू चोपनिया, नगर परिषद अधिकारी मनोज नामदेव वा नगर परिषद के कर्मचारी पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Related posts

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज में हुए अनेक कार्यक्रम स्वस्थ मन के बिना स्वस्थ तन संभव नहीं: डीन डा दिनेश उदैनियाँ 

Ravi Sahu

जबरदस्त गर्मी को देखते हुए 15 जून से शुरू हो शैक्षणिक सत्र या फिर सुबह की पाली में लगाया जाए स्कूल -ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित

Ravi Sahu

नवरात्रि महोत्सव में 9 दिन रहेगी जुलवानिया में गरबो की धूम

Ravi Sahu

प्रभु और राम करेंगे 2 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

Ravi Sahu

चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े की ट्रैक्टर ट्राली चोरी , ट्रॉली छोड़ ट्रैक्ट लेकर भागे चोर पुलिस जुटी आरोपी तलाश

Ravi Sahu

🔸 कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए

Ravi Sahu

Leave a Comment