Sudarshan Today
rajgarhमध्य प्रदेश

जिला पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 आरोपियो को पकडा। धारदार हथियार के साथ देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल की जप्त।

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। पुलिस अधीक्षक राजगढ धर्मराज सिंह मीणा द्वारा चलाये जा रहे अभियान में चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाना पचोर पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 आरोपियों को धर दबोचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक आकांक्षा शर्मा के नेत्रत्व में सउनि नवलसिंह मीणा व स्टाफ ने मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बनाते आरोपियों को धर दबोचा ।
पुलिस को 25 दिसंबर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन लोग कैलाश विजयपुरिया सीमेंट की ईंट बनाने की फैक्ट्री पानिया जोड पचोर में सूनसान जगह में जो बंद पडी फैक्ट्री में छुपकर बैठे है जिनके पास एक काले रंग की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल भी है एवं उनके पास हथियार, एक बका , एक लोहे की रॉड व एक कटटा है जो अवश्य ही कहीं बड़ी वारदात करेंगे, वरिष्ट अधिकरियों से निर्देश प्राप्त किये निर्देशानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही किये जाने की योजना बनाई गई व साक्षी एवं पुलिस बल को भी अवगत कराया एवं रोशनी हेतु मय सर्च लाईट एवं टार्च एवं मय शस्त्र ,सुरक्षा उपकरण साथ लेकर , मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो बंद पडी ईंट बनाने की फैक्ट्री के पास एक मोटर साईकिल खड़ी दिखाई दी, कार्यवाही हेतु पुलिस बल की दो पार्टी बनाई गई एवं सावधानी पूर्वक बंद पडी फैक्ट्री की घेराबंदी कर मै स्वयं एवं पुलिस स्टाफ साक्षी के साथ फैक्ट्री के पास पहुंच कर संदेहियो की बातों को कान लगाकर सुना तो पेट्रोल पंप में लूट करने की योजना बनाते पाये गये , यह पूर्ण विश्वास हो गया कि अवश्य ही लूट जैसी बारदात को अंजाम देंगे, हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी किया तो तीनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस फोर्स द्वारा दौड़ कर एवं फैक्ट्री के पीछे तीनों व्यक्तियों को पकड़ा एवं साक्षीगणों के समक्ष तलाशी ली गई तो, तीनो बदमाशों के पास से एक कटटा, एक लोहे का बका एवं एक लोहे की राड जो नुकीली है मिले ,सभी व्यक्तियों से सूनसान बंद पडी फैक्ट्री मे आकर रूकने व हथियार लेकर आने का कारण पूछा तो संदेहास्पद जबाब दिये जो संतोषप्रद, तीनो व्यक्तियों द्वारा हथियार लेकर लूट करने की योजना बनाने व वारदात करने के लिये एकत्र होने का दण्डनीय अपराध पाया जाने से नाम पता पूछा तो अशोक उम्र 45 साल निवासी कंजरपुरा पचोर, देवदास उम्र 20 साल निवासी कंजरपुरा पचोर ,नीतेश उम्र 20 साल निवासी कंजरपुरा पचोर का होना बताये, अभियुक्त नीतेश से पूछताछ करने पर एक काले रंग की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल MP39MR0608 एवं एक लोहे की राड नुकीली तथा अभियुक्त अशोक के कब्जे से एक 315 का पुराना देशी कटटा मय एक जिंदा कारतूस के एवं अभियुक्त देवदास के कब्जे से एक लोहे का धारदार बका को पृथक – पृथक जप्त किया जाकर जप्ती पत्रक तैयार किया गया , हथियारों की कीमत करीब 5000/रु एवं मोटर साईकिल की कीमत 50,000 रूपये कुल कीमती 55,000 रूपये करीब है विधिवत जप्त गया, अभियुक्त गणों का कृत्य धारा 398 ,401 भादवि 25, 27Arms Act के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध पाया जाने से उपरोक्त पंचानो के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया । जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

 

Related posts

पैसे डबल का खेल और पुलिस हुई फैल : खुलेआम चला रहे जुआ

Ravi Sahu

आजादी की अमृतकाल महोत्सव पर विधायक क्रिकेट कप का शानदार आयोजन

Ravi Sahu

स्वर्ण आभूषण के प्रति जागरुक करने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने लिखा कलेक्टर और बीआईएस के अधिकारियों को पत्र

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान

Ravi Sahu

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कला कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय और स्कूल को जोड़कर सुनिश्चित की जाती है।

asmitakushwaha

पति ने घर से निकाला, दो बालिकाओं के साथ चौराहे पर रह रही थी महिला, झगड़ा के डर के कारण मायके में भी नही मिला आश्रय।

Ravi Sahu

Leave a Comment