Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कॉलेज में हुए अनेक कार्यक्रम स्वस्थ मन के बिना स्वस्थ तन संभव नहीं: डीन डा दिनेश उदैनियाँ 

 दतिया/ संवाददाता आर .एस.शर्मा

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के मनोरोग विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदैनिया शामिल हुए! अधिष्ठाता डॉ.दिनेश उदैनिया द्वारा एमबीबीएस छात्रों से मन की बात की गई और उनके अच्छे बुरे अनुभवों के बारे में पूछा। छात्र छात्राओं ने खुलकर अपने मन की बातें साझा की एवम उन्हें किसी भी मानसिक स्वास्थ समस्या होने पर उसे अपने सहपाठी और शिक्षकों से साझा करने की सलाह दी । इसके साथ ही मानसिक तनाव से मुक्त रहने के लिए योग ,नियमित व्यायाम संतुलित भोजन, पर्याप्त नींद, प्रकृति के साथ समय व्यतीत करना और आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह दी।नोरोग विभागाध्यक्ष डॉ.अमृता चौहान एवं डॉ. राजेश सिंह सीनियर रेजिडेंट मनोरोग विभाग द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया! डॉ. अमृता चौहान द्वारा एमबीबीएस के छात्र छात्राओं को बताया कि मानसिक तनाव, अवसाद तथा आत्महत्या जैसे विचार आने पर अपने घरवालों से बातचीत करे एवं नशीले पदार्थों के सेवन करने से बचें!

मनोरोग विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस के छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, एवं इंटरनेट की लत पर तात्कालिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! जिसमें एमबीबीएस के सभी वर्ष के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया! इस कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ.राजेश गुप्ता ,डॉ. विवेक वर्मा ,डॉ श्वेता यादव, डॉ.अभिषेक शर्मा .डॉ. पी अधिकारी, डॉ. अनिल मंगेशकर डॉ. सचिन यादव डॉ. शुभांशु गुप्ता. डॉ.घनश्याम अहिरवार,डॉ. निधि शर्मा एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे! उपरोक्त जानकारी मेडिकल कालेज के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा दी गई!

Related posts

आवासहीन परिवारो को किया गया भूमि के पटटो का वितरण दीनदयाल रसोई योजना कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा

Ravi Sahu

किसान को किराए से पानी देना पड़ा महंगा, दूसरे किसान एक दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर किया प्राण घातक हमला चढ़ाया ट्रैक्टर

Ravi Sahu

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

अबुआ वीर ढिशोम अभियान के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित

Ravi Sahu

बारिश में बिजली व्यवस्था का हाल बेहाल मेंटेन नहीं होने से शहर के उपभोक्ता परेशान 

Ravi Sahu

सांसाद साक्षी महाराज का भौली ग्राम सभा मे हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment