Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बस दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार एवं चिन्हित मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की प्रदाय की गयी आर्थिक सहायता

सुदर्शन टुडे गुना

।प्रभारी कलेक्‍टर द्वारा जिला अस्‍पताल में उपचाररत घायलों से बातचीत की और उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में प्राप्‍त की जानकारी।।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रभारी कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक के द्वारा गुना जिले में दिनांक 27 दिसंबर 2023 को हुयी बस दुर्घटना के दौरान 16 घायल व्यक्ति क्रम से रितु भील पत्नी विजय भील, निशा ओझा पत्नी अजय, अंकित कुशवाह पुत्र उमराव, सविता ओझा पत्नी सीता राम, सोनू अहिरवार पुत्र मांगीलाल, कांता जाटव पत्नी कालूराम, दीपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश, चंद्रपाल यादव पुत्र हरनाम सिंह, विनीता ओझा पत्नी शिवचरण, मोहन सिंह पुत्र भीकम सिंह, करण सिंह पुत्र रामसिंह, श्री राम ओझा पुत्र मदन लाल, सुनील सेहरिया पिता राधेश्याम, गोरा बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार, हीरालाल पुत्र मोती बंजारा तथा सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार को 50-50 हजार रूपये एवं चिन्हित 02 मृत व्‍यक्ति मनोहर पुत्र भूरेलाल शर्मा एवं बीरेन्‍द्र सिंह यादव पुत्र सीताराम यादव के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की राशि उनके परिजनों के खाते में भेजने की कार्यवाही की गयी है। शेष 11 मृत व्‍यक्तियों की डीएनए रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर उनके परिजनों को सहायता राशि प्रदाय की जावेगी।ज्ञात हो कि दुर्घटना के उपरांत तात्कालिक सहायता के रूप में उपचार-रत घायल व्यक्तियों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पूर्व में ही जारी की जा चुकी है।

दौरान प्रभारी कलेक्‍टर द्वारा जिला अस्‍पताल में उपचाररत घायलों से बातचीत की और उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी प्राप्‍त की गयी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजकुमार ऋषिश्वर और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ भाटी एवं गुना तहसीलदार श्री जी. एस. बैरवा उपस्थित रहे।

Related posts

भारतीय सेना में सेवा देकर रविवार 30 साल बाद नगर में पहुंचे सूबेदार का नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत*

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना के 67 में वर्षगांठ के साप्ताहिक कार्यक्रम के 6वे दिन जिला जल एवं स्वक्षता समिति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र

Ravi Sahu

*नगर की वात्सल्य स्कूल में मनायख ग्रीन डे

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे पटाखे की अस्थाई एवं नवीन अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक

Ravi Sahu

मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइया रैगुलर पद की मांग को लेकर फिर कर रहे जन आंदोलन का रुख रसोईयों की ब्लाकवार चिंतन सभा बीजाडांडी से हुई शुरू

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा के लिए चलाया अभियान।

Ravi Sahu

Leave a Comment