Sudarshan Today
Other

तुलसी एक – लाभ अनेक.. तुलसी पूजन कार्यक्रम संपन्न..

करेली- करेली नगर की महिला उत्थान मंडल करेली की बहिनों द्वारा गत वर्षो से तहत इस वर्ष भी नरसिंहपुर करेली व आसपास के गांव के अधिकांश विद्यालयों में योग व उच्च संस्कार के साथ वैज्ञानिक एवं धार्मिक तथ्यों के साथ तुलसी सेवन व पूजन की महिमा बतलाई गई । सेवन व पूजन की महिमा बदलते हुए कहा कि तुलसी एक लाभ अनेक जैसे पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य वर्धक, स्मृति शक्ति वर्धक, सुख शांति प्रदायक, पाप निवारक, प्रदूषण नाशक आदि अनेक लाभ ऐसी महिमावान तुलसी जी की गत 25 दिसंबर को सभी मिलजुल कर अपने-अपने घरों में सोसाइटी में एवं मंदिरों में मंदिरों में सामूहिक पूजा अर्चन किया गया एवं संस्कृति रक्षा में सहयोग करते हुए स्वास्थ्य लाभ करने हेतु प्रतिदिन तुलसी जी के साथ पत्तों का सेवन करना बताया गया। विशेष ध्यान रखने योग्य बातें बताई गई कि एक कण भी दांतों में ना लग रहे नहीं तो गैपिंग की समस्या हो सकती है, रविवार अमावस्या व द्वादशी को तुलसी पत्र न तोड़े, डेढ़ घंटे बाद तक दूध न पिए । इस कार्यक्रम की सभी विद्यालयों के शिक्षक वर्ग ने सराहना करते हुए आशा व्यक्त कि समय-समय पर बच्चों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस सेवा कार्य में महिला उत्थान मंडल की बहिन श्रीमती सावित्री पटेल, रजनी रावत, ज्योति गुप्ता, सुश्री कमलेश शुक्ला, ज्योति पटेल, किरण मिश्रा, मीरा, कमल रानी व किरण विश्वकर्मा का सहयोग रहा।

Related posts

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सतपाल महाराज जिले मे प्रवास पर रहेंगे

Ravi Sahu

सारनी में रामनवमी: रामयण की थीम पर तैयार होकर स्कूल पहुंचे बच्चे, निकाली गई विशेष झांकी

Ravi Sahu

बरेली नगर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मोटलसिर में आज रविवार से संगीतमय 

Ravi Sahu

स्व. मोनू पटेल की पुण्यस्मृति पर सेवा भावी आयोजन

Ravi Sahu

यातायात जागरूकता एवं निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया का जिले में प्रथम आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment