Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

माईसेम सीमेंट फैक्ट्री गुरुग्राम वर्सेस माईसेम सीमेंट फैक्ट्री दमोह के मध्य हुआ एक रोमांचक मुकाबला

सुदर्शन टुडे  नीलेश विश्वकर्मा

पथरिया के ग्राम नरसिंहगढ़ में मायसेम सीमेंट के प्रांगण में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे मायसेम सीमेंट गुरुग्राम और मोह के बीच ऐतिहासिक मैच खेला गया। जहां एक तरफ गुरुग्राम टीम की अगुआई फाइनेंस डायरेक्टर अनिल शर्मा ने संभाली थी तो वही दूसरी तरफ दमोह टीम की अगुआई टेक्निकल डायरेक्टर सुशिल तिवारी ने की। दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का उदहारण प्रस्तुत किया। इस इस अवसर पर इस रोमांचक मुक़ाबले से वहाँ आये दर्शकों का मन मोह लिया। टॉस दमोह टीम के कप्तान दीपक ठाकुर ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और बहूत ही सराहनीय तरीके से जीत का लक्ष्य 252 रन का लक्ष्य सामने वाली टीम को दिया, जिसके जवाब में उत्तरी गुरुग्राम टीम 145 रन ही बना पायी। क्रिकेट मैन ऑफ़ दी मैच का पुरूस्कार संदीप पुरोहा को मिला सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का खिताब संदीप पांडेय, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का ख़िताब सौरभ फरस्वान, सर्वश्रेष्ठ कैच का खिताब सौरभ शर्मा, सर्वश्रेष्ठ बैटिंग संदीप पुरोहा एवं फाइटर ऑफ मैच रोमिल श्रीवास्तवा को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में मायसेम सीमेंट के एमडी जमशेद कूपर
फाइनेंस डायरेक्टर अनिल शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर सुशील तिवारी, दमोह प्लांट हेड संजीव गुप्ता, इमलाई हेड यूके वर्मा एवं झाँसी यूनिट के हेड सुनील कुमार मौजूद रहे। इससे पहले भी दमोह टीम ने झाँसी टीम को एक बहूत बड़े स्कोर से हराया था एवं अपने अनूठे खेल का उदाहरण प्रस्तुत किया था, जिसको उन्होंने इस जीत के बाद जारी रखा है। मैच उपरांत मुख्य अतिथि ने टीम कप्तान दीपक ठाकुर एवं सभी खिलाड़ियों को बहुत बधाई दी एवं टीम की जम कर प्रशंसा भी की, इसके साथ उन्होंने ये भी कहा की हमे खेल से जुड़े रहना चाहिए क्युकी खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो सबको जोड़ के एक सूत्र में रखता है

Related posts

नम आंखों से दी मां दुर्गा को भावपूर्ण विदाई, अगले बरस आने का किया आह्वान

Ravi Sahu

मंसूरी समाज के मेघावी छात्रों का हुआ सम्मान 150 छात्रों को दिए गए प्रमाण पत्र सहित अन्य उपाहर

Ravi Sahu

श्री देवनारायण मंदिर पर जन्म उत्सव की तैयारी शुरू

sapnarajput

खरगोन जिला सीईओ को ऐतिहासिक धरोहर आयी पसन्द अब होल्करकालीन बावड़ी के पास बनेगा पार्क

Ravi Sahu

बेरसिया विधायक माननीय विष्णु खत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष में ईटखेड़ी मैं क्या गया स्वागत

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय गूँज का शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment