Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

लालबाग थाने के पूर्व प्रभारी एपी सिंह की बेटी 14 साल की स्वर्णा का घोड़ा सवारी जूनियर नेशनल स्पर्धा में चयन

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- बचपन से ही घोड़ोे की सवारी से लगाव स्वर्णा सिंह को राष्ट्रीय स्पर्धा तक ले गया स्वर्णा का घोड़ा सवारी जूनियर नेशनल स्पर्धा में चयन हुआ है 14 साल 8 महीने की स्वर्णा राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वालीं सबसे कम उम्र की घोड़ा सवार हैं वे पहले भी राज्य स्तर पर स्पर्धाएं जीत चुकीं हैं स्वर्णा पूर्व लालबाग थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह की बेटी हैं वे घोड़ा सवारी में देश में अपना अलग मुकाम बनाना चाहतीं हैं स्वर्णा का जन्म 26 नवंबर 2009 को भोपाल में हुआ पिता अमिताभ प्रताप सिंह भी घोड़ा सवारी के शौकीन हैं उन्होंने छोटी उम्र में एक बार स्वर्णा को घोड़े पर बैठाया घोड़ा चंद कदम ही चला था कि स्वर्णा के चेहरे पर अलग ही खुशी तैर गई तब किसी ने नहीं सोचा था कि घोड़े की यह सवारी स्वर्णा को घोड़ा सवारी में अलग मुकाम पर ले जाएगी राष्ट्रीय स्पर्धा 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बैंगलुरू में होगी इसमें शामिल होने के लिए स्वर्णा बैंगलुरू रवाना हो गई हैं राष्ट्रीय स्पर्धा में उनका चयन मप्र खेल अकादमी की मप्र स्टेट इक्वेस्ट्रेन एकेडमी की ओर से हुआ है स्वर्णा फिलहाल दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल में कक्षा 10वीं की छात्रा हैं घोड़ा सवारी के शौक में पिता अमिताभ प्रताप सिंह मां सोनाली सिंह और बड़े भाई सूर्यांश प्रताप सिंह भी सहयोग कर रहे हैं वे जब भी बुरहानपुर आतीं हैं घोड़ा सवारी करतीं हैं। स्वर्णा के पिता एपी सिंह पुलिस में हैं और दबंग अफसरों में उनका शुमार होता है वह लालबाग बुरहानपुर नेपानगर सहित अन्य थानों के प्रभारी रह चुके हैं

Related posts

लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिले में आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां 

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नगर में, विधायक ने जनता की समस्याओं को हल करने के दिए निर्देश

Ravi Sahu

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आप और हम मिलकर बनाएंगे बदनावर को नंबर वन

sapnarajput

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मप्र जनअभियान परिषद के माध्यम अलग अलग स्थानों पर निकाली रैली

Ravi Sahu

परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पंडित उमाशंकर शास्त्री

Ravi Sahu

सुपर वूमेन एवं सुपर गर्ल डांस कंपीटीशन का हुआ आयोजन।

asmitakushwaha

Leave a Comment