Sudarshan Today
MADHYA PRADESHPandurna

भ्रष्टाचार की रेत पर फिसलते अधिकारी, सरकार की नाक के नीचे रेत माफियाओं का ओवरलोड खेल जारी

 

 

सुदर्शन टुडे, अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना शहर से रेत माफियाओं की प्रशासन से यारी दोस्ती तो वैसे जग जाहिर है लेकिन स्थानीय प्रशासन इन रेत माफियाओं पर कुछ ज्यादा ही मेरहबान नजर आ रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इन दिनों पांढुरना मुख्यालय में देखने को मिल रहा है। पूर्व शासन द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह ही जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में तो इन खनिज माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की गयी थी जिसमें रेत माफिया तथा इनके गुर्गों में हड़कंप मचा हुआ था लेकिन इसके विपरीत पांडुरना जिला सहित क्षेत्र में कहीं भी कोई खानापूर्ति तक वाली कार्रवाई भी नहीं होने से 24 घंटे अवैध रेत से भरे ओवरलोड डम्पर धड़ल्ले से नगर के मध्य से होकर फरटि के साथ दौड़ रहे है। गौरतलब हो कि बीते कुछ वर्षों से अवैध रेत के बढ़ते कारोबार तथा प्रतिबंध के कारण खूनी लड़ाई तक हो चुकी है। क्षेत्र की जीवनदायनी नदियों को इन खनिज माफियाओं द्वारा खोखला करने के साथ ही क्षमता से अधिक रेत लाकर फरटि से दौड़ाने के चलते नगर की आंतरिक रोड की धज्जियां उड़ गई थी लेकिन कुछ माह पूर्व 1 करोड़ 60 लाख की लागत से मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के अंतर्गत आन्तरिक रोड का निर्माण हुआ लेकिन फिर

नवनिर्मित रोड पर ओवर लोड रेत के डंपर लगातार दौड़ते दिख रहे है

परिवहन से क्षेत्र की प्रमुख सड़को पर जानलेवा गढ्ड़े तक बन बन रहे है वहीं इन डम्परों से कई दुर्घटनाएं घटित होने से कई लोग समय के पूर्व ही मौत के ग्राम बन चुके है। कई लोग विकलांग होकर नरकीय जिवन जीने पर मजबूर हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस सफेद रेत के काले कारोबार पर सख्ती से पांबदी लगाने लगाने के निर्देश देने चाहिए। लेकिन पांढुरना का प्रशासन इन माफियाओं पर ठोस कार्यवाही तो दूर खानापूर्ति वाली कार्यवाहीं तक नहीं करते हुए इन माफिया को खुली छूट दे रखी हैए 24 घंटे नगर के प्रमुख मार्गों के साथ ही गांव से होकर रेत का यह अवैध कारोबार निर्बाध रूप से खुलेआम किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस अवैध कारोबार के लिए प्रतिमाह मोटी रकम दक्षिणा के रूप में पहुंचाई जाती है।

जिला टॉस्क फोर्स कमेटी खनिज के ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लगा पा रही

सीमावर्ती जिले से नियमों को दरकिनार कर रेत का बेखौफ कारोबार चल रहा है। कारोबारी हाइवे से लेकर प्रतिबंधित संपर्क मागों पर रेत से भरे ओवरलोड वाहन दौड़ा रहे। इससे पांढुरना शहरी क्षेत्र का मार्ग खराब हो रहा हैं। यही नहीं रेत माफिया के इस कारोबार से खजाने के राजस्व को भी झटका लगा रहा। जिम्मेदार एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। नियम है कि जिला टॉस्क कमेटी इस पर लगाम लगाने अभियान चलाकर चेकिंग कर कार्रवाई करे। चालू वर्ष में अभी तक छिटपुट कार्रवाई को छोड़ दें तो अभियान चलाकर एक भी कार्रवाई की सूचना नहीं है।

Related posts

प्लाट के लिए कम पैसे की लालच देकर फसा रहे लोगो को,अधिकारी भी नही कर रहे कोई कार्रवाई

Ravi Sahu

*यातायात नियम तोड़ना लोगों की बनी आदत, पांढुर्णा में ट्रैफिक नियम की उड़ रही धज्जियां*

Ravi Sahu

पांढुरना जिला सिविल अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर के मनमामी से नर्स परेशान

Ravi Sahu

पांढुरना बस स्टैंड में स्थित शराब की दुकान हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

करणी सेना एवं राजपूत समाज के नेतृत्व में सर्व समाज ने करणी सेना के संस्थापक की हत्या के विरोध में सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पांढुरना जिला कलेक्टर द्वारा प्राथ.स्वा.केन्द्र सिवनी में भ्रमण किया गया जिसमें डॉक्टर अनुपस्थित पाये जाने पर किया नोटिस जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment