Sudarshan Today
MADHYA PRADESHpachour

समय से नहीं खुला स्कूल बाहर खड़े रहे बच्चे शासकीय एकीकृत कन्या शाला के हाल बेहाल आधे से अधिक अध्यापक नहीं रहते हैं मुख्यालय पर

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

विकासखंड सारंगपुर बीआरसी अंतर्गत पड़ाना नगर के शासकीय एकीकृत शाला कन्या माध्यमिक विद्यालय समय से नहीं खुलता नतीजतन शुक्रवार को स्कूल पहुंचे बच्चे विद्यालय के गेट का ताला लगा होने के कारण 11:00 बजे तक बाहर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते नजर आए तब कहीं आकर के प्रधानाध्यापक जगदीश वर्मा के द्वारा ताला खोला गया ग्रामीणों का आरोप है कि रोजाना अधिकांश शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं और ना ही विद्यालय खोलते हैं शासकीय एकीकृत कन्या शाला में करीब 12 अध्यापक पदस्थ है जिसमें से 9 अध्यापक जो कि मुख्यालय पर नहीं रहते हुए प्रतिदिन दूर से आना-जाना करते हैं शासकीय एकीकृत कन्या एवं बालक माध्यमिक शाला में 207 बच्चे पंजीकृत है विद्यालय खुलने का समय सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया गया इसके बावजूद 11:45 तक स्कूल में ताला लटक रहा था बच्चे समय से स्कूल पहुंचकर अध्यापकों के इंतजार में आधा घंटा बाहर खड़े रहे तब कहीं जाकर प्रधान अध्यापक जगदीश वर्मा ने ताला खोला मामले में प्रधानाध्यापक जगदीश वर्मा का कहना है कि स्कूल में काम करने वाली बाई समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाई थी इस कारण स्कूल का ताला खोलने में देरी हो गई इसके साथ ही आधे से अधिक शिक्षक मुख्यालय पर नहीं रहते हुए प्रतिदिन आना-जाना करते हैं ।आधे से अधिक अध्यापक कई वर्षों से कुंडली मारकर जमे हुए हैं। शासकीय एकीकृत कन्या एवं बालक मिडिल स्कूल में कई अध्यापकों की पद स्थापना से लेकर आज तक इसी स्कूल में वर्ष 1983 से लेकर करीब 35 ओर 40 वर्षों से एक ही जगह जमे हुए हैं जो की निडर होकर के समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है वर्षों से जमे होने के कारण उनको किसी बात का डर नहीं है तथा मुख्यालय पर नहीं रहते हुए टाइम बेटाइम आते रहते हैं।

शिकायत मिलेगी तो संबंधित अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बीआरसी समन्वयक अधिकारी सारंगपुर
बीएल वर्मा

जानकारी मिली है नोटिस निकाल कर संबंधित स्कूल के अध्यापक की ओर कार्रवाई की जाएगी।
बीईओ सारंगपुर
बीएल सूर्यवंशी

Related posts

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी केंद्रों पर शुभारंभ हुआ

Ravi Sahu

संस्कार एकेडमी विद्यालय में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ ।

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी सारंगपुर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन हुआ। 

Ravi Sahu

भोरासा नगर में सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी बैठे हड़ताल

Ravi Sahu

CM ने की दिग्विजयसिंह की रावण से तुलना, राजगढ़ में बोले इस रेखा के पार मत आने देना वरना कितना खराब दुश्मन है कल्पना नहीं कर सकते. 

Ravi Sahu

पुलिस विभाग का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment