Sudarshan Today
niwadi

अब शहर से निकलेगा डिवाइडर पीडब्ल्यूडी ने कराया मार्केट का नाप सड़क के वीच से 25 – 25 फुट चौडी रहेगी सड़क

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी । तिगेला से रेलवे स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण एवं डिवाइडर का निर्माण कार्य अब शहर के बीच से होकर बनेगा डिवाइडर सड़क का निर्माण जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का माप किया गया। लोक निर्माण विभाग के द्वारा में मार्केट में सड़क की नापतोल के दौरान लोगों में व्यापारियों में हड़कंप मच गया मालूम हो कि निवाड़ी शहर का मार्केट में संकीर्णता बनी हुई है सड़क किनारे लोगों के द्वारा अतिक्रमण का पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया है क्योंकि प्रशासन के द्वारा कोई रोक-टोक नहीं की गई और लोगों ने मनमानी ढंग से अपना निर्माण कार्य कर लिया गया अब जिला प्रशासन के द्वारा शहर में सुंदरीकरण को लेकर सड़क चौड़ीकरण कराया जा रहा है जिसमें निवाड़ी विद्यालय से निवाड़ी मार्केट होते हुए रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कर डिवाइडर का निर्माण कार्य कराई जाने को लेकर शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के यंत्री के आनंद सोनी वीडी के स्टाफ के द्वारा सड़क का चौड़ीकरण को लेकर सड़क का माप किया गया। लोक निर्माण विभाग की सहायक केंद्रीय दी की शुक्ल ने बताया कि शासन के द्वारा अभी निवाड़ी तिगैला से बाईपास होकर रेलवे स्टेशन तक डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जाना स्वीकृत था लेकिन अब प्रशासन के द्वारा शहर को सौंदर्यकरण को लेकर निवाड़ी शहर के मार्केट में होकर डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसके लिए सड़क के बीच मध्य से 25 – 25 फुट सड़क चाहिए है जिस पर डिवाइडर का निर्माण कार्य कराया जाना है डिवाइडर के निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव हुआ एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा रहा है

Related posts

कलेक्टर ने ओरछा के आईएएस बने कृष्णपाल के पिता से की मुलाकात

Ravi Sahu

निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने संभाला पदभार

Ravi Sahu

परमार्थ संस्था के तत्वावधान में वॉलन्टियर का तकनीकी प्रशिक्षण सपन्न हुआ 

Ravi Sahu

महाविद्यालय में छात्र छात्राओ को पाठयक्रमो का निशुल्क किया जा रहा संचालन

Ravi Sahu

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार हुए विकास यात्रा में शामिल

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत त्रिवेणी कंक्रीट इंडस्ट्रियल एरिया प्रतापपुरा में स्वास्थ शिविर का आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment