Sudarshan Today
तेंदूखेड़ा

खोले गए कार्यालय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी संभाला मोर्चा

✍️ राजेश पटेल

तेंदूखेड़ा- विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से दो ही दलों में मुकाबला है। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी एवं विधायक संजय शर्मा द्वारा सतत जनसंपर्क जारी बना हुआ है। जहां युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है वहीं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित ग्राम सिहोरा और कोडिया में चुनाव प्रचार कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर म, प्र कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी संजय कपूर तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा सुरेंद्र ढिमोले सहित विभिन्न वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के त्याग बलिदान और समर्पण की बात रखते हुए स्पष्ट किया कि। आजादी के बाद से कांग्रेस ने ही देश में विकास किया है। म, प्र में जिस गति से कर्ज की स्थिति बढ़ रही है वह घातक है। योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार चल रहा है। युवा बेरोजगारों के साथ नौकरियों में घोटाले महिलाओं के साथ अत्याचार किसानों के साथ कृषि उपज से लेकर हर क्षेत्र में भेदभाव किया जा रहा है।कर्ज से दवे किसानों ने आत्म हत्यायें कर ली है। प्रदेश से भाजपा की विदाई सुनिश्चित है। पिछली बार के जनादेश को जिस तरह विधायकों की खरीद फरोख्त करके सत्ता पर काबिज हुये थे, उसका बदला लेने का समय है। इस मौके पर नरेंद्र राजपूत, दीवान शैलेंद्र सिंह , सुनील जायसवाल, प्रदीप रघुवंशी , संदीप पटेल, बसंत डागा , राजीव अवस्थी, देवेंद्र पटेल, मोना कोरव, शोभा सिंघई , प्रीति मिश्रा , अनिता रविशेखर जायसवाल, सौरभ शर्मा, राहुल ठाकुर, दिनेश कौरव, डॉ. देवेंद्रप्रताप, आयुष अग्रवाल , मनीष कौरव आयुष रघुवंशी , ईश्वर पचोरी अनुराग भार्गव तीरथ पटेल, उमाशंकर तिवारी, दिनेश तिवारी, राजेंद्र रघुवंशी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में भरा रहे ट्रक’ ’और मंडी में पहुंच रहे महज 75 बोरे उपज’

Ravi Sahu

एन एच आई की लापरवाहियों का दंश भोग रहे रहवासी

Ravi Sahu

छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक और बनाई मानव श्रंखला निकाली जनजागरण रैली

Ravi Sahu

जोरदार वारिस से उफनायें नदी नाले

Ravi Sahu

ठंड से आम जनजीवन हो रहा प्रभावित

Ravi Sahu

अल्प प्रवास पर तेंदूखेडा पहुंचे’

Ravi Sahu

Leave a Comment