Sudarshan Today
तेंदूखेड़ा

ठंड से आम जनजीवन हो रहा प्रभावित

जगह-जगह कराई जा रही अलाव की व्यवस्था
✍️ धर्मेंद्र साहू
तेंदूखेड़ा- देश के उत्तरी इलाकों में हुई वर्फवारी के बाद संपूर्ण प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। उसी के चलते नये वर्ष के दूसरे दिन से तेंदूखेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के बीच अचानक छाये कोहरे के कारण ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। कोहरे की स्थिति दोपहर 12 बजे तक धुंद छाई रहने के साथ धूप न निकलने के कारण लोग ठंड से बचने जहां गर्म कपड़ों में ढके नजर आ रहे है वहीं जहां तहां आग सेकते हुये दिखाई दिये जा रहे है। सुबह काफी देर से शाम को जल्दी ही मार्केट बंद हो रहा है। ठंडी सर्द हवाओं के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित बना हुआ है। नगर परिषद् तेंदूखेड़ा के द्वारा भी नगर के विभिन्न हिस्सों, सार्वजनिक स्थलों में अलाव की व्यवस्था की गई है। हमारे प्रतिनिधि को नगर परिषद् के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि फिलहाल में दोनों बस स्टेंड सार्वजनिक चैराहों मंडी तिगढ्डा एवं सार्वजनिक धार्मिक स्थलों के समीप यह व्यवस्था की गई है। भीड़ वाले इलाकों में भी अलाव के लिये व्यवस्था कराई जा रही है। स्कूलों मंे भी छात्र-छात्राओे के हाल बेहाल बनेे हुये है। अधिकांशतः बच्चे सुबह वाली शिफ्ट में स्कूल ही नहीं पहुंच पाये। तथा दोपहर वाली शिफ्ट में छात्र केवल परीक्षा के उद्देश्य से ही पहुंचे थे शेष छात्र स्कूल ही पहुंचे। स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षायें चल रही है।

Related posts

एन एच आई की लापरवाहियों का दंश भोग रहे रहवासी

Ravi Sahu

ई लाईब्रेरी प्रारंभ को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

अल्प प्रवास पर तेंदूखेडा पहुंचे’

Ravi Sahu

ग्रामीण क्षेत्रों में भरा रहे ट्रक’ ’और मंडी में पहुंच रहे महज 75 बोरे उपज’

Ravi Sahu

जोरदार वारिस से उफनायें नदी नाले

Ravi Sahu

छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक और बनाई मानव श्रंखला निकाली जनजागरण रैली

Ravi Sahu

Leave a Comment