Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पन्नालाल के नाम पर लगी मोहर: संघ की सीट पर ‘संघ’ की चली

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो सुदर्शन टुडे गुना

।।पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव सहित सिंधिया खेमे के समर्थक को मिली निराशा।।

गुना लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा ने गुना सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। गुना विधानसभा से पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया है। रविवार दोपहर भाजपा ने प्रत्याशियों की छठवीं सूची जारी की। इसमे गुना और विदिशा सीट से प्रत्याशी घोषित किये हैं। इस सीट पर एक बार फिर संघ की चली है।पन्नालाल शाक्य लंबे समय से संघ से जुड़े हुए हैं। 2013 में भाजपा के टिकट पर गुना विधानसभा का चुनाव लड़े और जीते। 2018 में भी टिकट मांग रहे थे, लेकिन नहीं • मिला। तो वहीं वर्तमान विधायक योगी आज दिनांक तक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं गुना अशोकनगर साडोरा में विजय श्री प्राप्त की है और एक बार मंत्री भी रह चुके हैं गोपीलाल जाटव को निराशा हाथ लगी है तो वही बागेश्वरी धाम की कथा करने वाले एवं मां विश्व की देवी की लगातार आराधना करने वाले कावढ यात्रा मैं बढ़कर हिस्सा लेने वाले सिंधिया समर्थक नीरज निगम को भी निराशा हाथ लगी है हालांकि अधिकृत सूची जारी होने के पूर्व गुना विधानसभा क्षेत्र से लगभग 9 उम्मीदवारों ने अपना परिचय दाखिल कर दिया है परंतु सूची जारी होने के बाद पन्नालाल शाक्य पूर्व विधायक के नाम पर हरि जल्दी मिलने के बाद सारे टिकट की दौड़ में लंबी कतार में खड़े भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं टिकट के दावेदारों को निराशा ही हाथ लगी है। वही पन्नालाल शाक्य अपने विधायक कार्यकाल में अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते रहें हैं। विराट कोहली की इटली में हुई शादी पर टिप्पणी कर देशभर में चर्चित हुए। संघ और भाजपा में किसी दूसरे नाम पर सहमति नहीं बन पाई। भाजपा ने कोरी समाज के एक भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया था। ऐसे में इनकी दावेदारी मजबूत हुई। बता दें कि गुना विधानसभा भाजपा-संघ की सीट मानी जाती है। यहां लंबे समय से भाजपा प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीतते आ रहे हैं। जब से गुना से निकलकर गुना और बमोरी विधानसभा बनी है, तब से गुना सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है। वर्तमान चुनाव के पहले तक भाजपा में संघ और संगठन ही प्रत्याशी तय करता था। इस बार परिस्थितियां दूसरी हैं। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उनके कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया ही गुना विधानसभा में प्रत्याशी तय करते थे। लेकिन अब उनके भाजपा में आ जाने के बाद परिस्थिति अलग हो गयीं थी। संघ की परंपरागत सीट होने के कारण संघ के लोग भी दावेदार हैं, संगठन के लोग भी टिकट मांग रहे थे ।और सिंधिया के साथ भाजपा में आये नेता भी टिकट के लिए ताल ठोक रहे थे। इन्होंने कर दिए थे नामांकन जमा इस सीट से दावेदारी कर रहे अधिकतर नेताओं ने शुक्रवार को नामांकन जमा कर दिए थे। नामांकन जमा करने वालों में विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य, पूर्व CMHO डॉ पुरुषोत्तम बुनकर, कमरलाल परसोलिया, नारायण पंत, रमेश मालवीय, सिंधिया समर्थक नीरज निगम, ओमप्रकाश नरवरिया ने नामांकन जमा किया है। बुधवार को राजेश पंत भी पार्टी के नाम पर अपना नॉमिनेशन जमा कर चुके हैं। यानि, 9 दावेदारों ने भाजपा के नाम पर अपना नामांकन जमा कर दिए थे। अब भाजपा ने पन्नालाल शाक्य को प्रत्यशी बनाया है। ऐसे में बाकि सभी के नामांकन निरस्त हो जाएंगे।या फिर कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिन्होंने नामांकन किया है वह पार्टी से बगावत करके चुनाव मैदान में रहेंगे यह तो नामांकन वापसी के समय ही पता लग सकेगा फिलहाल ज्योतिराद सिंधिया के खेमे के नीरज निगम 30 तारीख को एक बार फिर अपना नामांकन पत्र जमा करके भारतीय जनता पार्टी के नेता को चुनौती देते हुए नजर आएंगे बता देना जरूरी होगा कि नीरज निगम ने गुना में बागेश्वरी धाम की कथा कराई जिसमें हेमा मालिनी सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में शामिल हुए थे तो वही रक्षाबंधन सावन मास के समय में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई थी जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी शामिल हुई थी वहीं बीच भुज देवी मंदिर बजरंगगढ़ पर लगातार धार्मिक कृति करते रहते हैं जो की ज्योतिराज सिंधिया के बहुत ही ज्यादा करीबी और खास माने जाते हैं जिनको गुना विधानसभा से टिकट नहीं मिल सका है। वह नामांकन के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल करेंगे यह बात अलग है की सिंधिया के दबाव में आकर अंतिम समय में मैदान से बाहर हो जाए भाई सुनील मालवीय भी जो की सिंधिया खेमे से आते हैं वह भी मैदान में बने रहने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फॉर्म डालेंगे वही सेज सरल स्वभाव से के धनी छह बार के भारतीय जनता पार्टी से विजय प्रत्याशी गोपीलाल जाटव ने अपनी सहजता का परिचय देते हुए पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखाई और पन्नालाल सखी को गुना विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी साथी गोपी लाल जाटव ने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं संघ के समय से जुड़ा हुआ हूं इसलिए पार्टी मुझे जो निर्देश देगी उन निर्देशन पर हमेशा खराब करूंगा अब देखने वाली बात यह होगी की पन्नालाल शाक्य की परेशानियां सिंधिया खेमे से दो प्रत्याशी नीरज निगम एवं सुनील मालवीय मैदान में डटे रहकर बढ़ाएंगे या फिर अंतिम समय में पार्टी के साथ वफादारी निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करते नजर आएंगे यह तो अब फार्म वापसी के समय ही क्लियर हो सकेगा फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से बगावत करते हुए दो कार्यकर्ता चुनाव मैदान में डटे रहने की घोषणा कर चुके।

Related posts

मोदी की गारंटी से महिलाओ के चेहरे पर आ रही मुस्कान – सरोज पाण्डेय

Ravi Sahu

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बड़ी बाघों की संख्या एक नर एवं एक मादा बाघ को परिक्षेत्र में छोड़ा गया

Ravi Sahu

विधायक और अधिकारी गण वहां भी किया निरीक्षण

Ravi Sahu

भव्यता के साथ मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई ,नन्ही बालिका ने शिवाजी महाराज का जीवन परिचय देते हुए नगर वासिओ को मन मोहा

asmitakushwaha

11000 रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण कर लघु रूद्र अभिषेक किया जाएगा

Ravi Sahu

स्पोर्ट मीट 2022-23 का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment